23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलमंत्री खुद अपने ट्वीटर से करवा रहे रिडवलपमेंट के लिए ‘रेटिंग’

देशभर के कई स्टेशन विश्वस्तरीय बनने जा रहे हैं। खुद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे स्टेशन के रिडवलपमेंट पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। जहां भी रेलवे स्टेशनों को रिडवलप किया जा रहा है, वहां रेलमंत्री विजिट भी कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
रेलमंत्री खुद अपने ट्वीटर से करवा रहे रिडवलपमेंट के लिए 'रेटिंग'

रेलमंत्री खुद अपने ट्वीटर से करवा रहे रिडवलपमेंट के लिए 'रेटिंग'

जयपुर। देशभर के कई स्टेशन विश्वस्तरीय बनने जा रहे हैं। खुद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे स्टेशन के रिडवलपमेंट पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। जहां भी रेलवे स्टेशनों को रिडवलप किया जा रहा है, वहां रेलमंत्री विजिट भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कटक रेलवे स्टेशन के रिडवलपमेंट को लेकर खुद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीटर पर चार तस्वीरें साझा की है। उन्होंने आमजन से राय मांगी है कि वे इस प्रस्तावित रेलवे स्टेशन को रेटिंग दें। आज सुबह तक हजारों लोगों ने इस ट्ववीट को देखा है और रेटिंग दी है।

यह भी पढ़ें: पहली बार...सवा 11 लाख हनुमान चालीसा पाठ होंगे जयपुर में

इसके साथ ही रेलमंत्री के ट्वीटर पर आमजन ने अपने विचार भी साझा किए हैं। लोगों ने मंत्री को यह बताया कि है कि विश्व स्तरीय बनने जा रहे रेलवे स्टेशनों को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: घरेलू कनेक्शन के लिए 13 साल पहले ली थी 1100 रूपए की घूस, अदालत ने सुनाई सजा

एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी से एवरेज तक दे सकेंगे रेट
मंत्री वैष्णव ने ट्वीटर पर 10 में से प्रस्तावित रेलवे स्टेशन को नंबर देने के लिए रेटिंग तय की है। इसमें यदि 10 में से 10 नंबर दिए जाते हैं तो उसे एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी में गिना जाएगा। यदि 9 नंबर दिए जाते हैं तो एक्सीलेंट, 7 नंबर दिए जाते हैं तो गुड और यदि 5 नंबर दिए जाते हैं तो उसे औसत यानी एवरेज की श्रेणी में माना जाएगा।

36 फीसदी ने बताया एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी
बता दें कि मंत्री के ट्वीटर पर 36 फीसदी लोगों ने इस प्रस्तावित डिजाइन को 10 में से 10 अंक देकर एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी बताया है। वहीं, 27 फीसदी ने इसे औसत, 22 फीसदी ने 9 अंक देकर एक्सीलेंट और 17 फीसदी ने 7 अंक देकर इसे अच्छा बताया है।