
Railway New Facility : रेलवे ने सोमवार को भगत की कोठी (जोधपुर) से पुणे के बीच एकतरफा स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन वाया जयपुर होकर संचालित होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे सुपरफास्ट एक तरफा स्पेशल ट्रेन सोमवार को भगत की कोठी (जोधपुर) से सुबह 7.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.20 बजे पुणे पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा,जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रेलवे के चितौडगढ़-उदयपुर सिटी ट्रैक के भूपाल सागर स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण रविवार व सोमवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सोमवार को जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन कपासन स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। मंगलवार को मदार जंक्शन-उदयपुर सिटी ट्रेन मदार जंक्शन पर 31 मिनट रेगुलेट रहेगी। मंगलवार को जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन जयपुर से अपने तय समय से 2 घंटे 30 मिनट की देरी से व उदयपुर सिटी-मदार जंक्शन ट्रेन उदयपुर सिटी से तय समय से 1 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी।
अजमेर मण्डल के मदार-मारवाड़ जंक्शन रेलखण्ड के मध्य मारवाड़ यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण सोमवार को जयपुर-मारवाड़ जयपुर-जंक्शन ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर-मारवाड़ जंक्शन-जयपुर ट्रेन सोमवार को ब्यावर-मारवाड़ जंक्शन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ऐसे में यह ट्रेन ब्यावर से ही संचालित होगी।
Published on:
05 May 2025 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
