
ट्रेन (फोटो: पत्रिका)
Railway News: अजमेर-दुर्ग ट्रेन का संचालन सोमवार को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगा। इससे यात्रियों को दिक्कत होगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के झलवाड़ा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस वजह से सोमवार को अजमेर-दुर्ग ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा।
वहीं, पुनर्विकास कार्य के चलते सात ट्रेन का यशवंतपुर स्टेशन पर ठहराव प्रभावित रहेगा, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है।
-अजमेर-मैसूर ट्रेन 8, 13, 15, 20, 22, 27 और 29 जून को
-मैसूर-अजमेर ट्रेन 10, 12, 17, 19, 24, 26 जून और एक जुलाई को
-बेंगलूरु-जोधपुर 9,11,16,18, 23, 25, 30 जून और दो जुलाई को
-जोधपुर-बेंगलूरू ट्रेन 7, 12,14, 19, 21, 26 और 28 जून को
-मैसूर-भगत की कोठी (जोधपुर) ट्रेन 9,16, 23 और 30 जून को
-अजमेर-बेंगलूरू ट्रेन 9, 16, 23 और 30 जून को
-भगत की कोठी (जोधपुर)-बेंगलूरू ट्रेन 11,18 और 25 जून
Updated on:
02 Jun 2025 08:28 am
Published on:
02 Jun 2025 08:27 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
