scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें: आज रद्द रहेगी अजमेर-दुर्ग ट्रेन…अचानक सात ट्रेनों का ठहराव बदला, देखें लिस्ट | Railway News Ajmer-Durg train will be cancelled today stoppage of seven trains suddenly changed see list | Patrika News
जयपुर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आज रद्द रहेगी अजमेर-दुर्ग ट्रेन…अचानक सात ट्रेनों का ठहराव बदला, देखें लिस्ट

Ajmer-Durg Train: आज यानी सोमवार (दो जून) को अजमेर-दुर्ग ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं, तकनीकी कार्य के चलते यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा।

जयपुरJun 02, 2025 / 08:28 am

Arvind Rao

Train

ट्रेन (फोटो: पत्रिका)

Railway News: अजमेर-दुर्ग ट्रेन का संचालन सोमवार को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगा। इससे यात्रियों को दिक्कत होगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के झलवाड़ा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस वजह से सोमवार को अजमेर-दुर्ग ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा।

यह भी पढ़ें

ट्रेन में आप के बगल में बैठा यात्री हो सकता है अधिकारी, रेलवे ने बनाया सीक्रेट प्‍लान, वजह जान करेंगे तारीफ


वहीं, पुनर्विकास कार्य के चलते सात ट्रेन का यशवंतपुर स्टेशन पर ठहराव प्रभावित रहेगा, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है।
-अजमेर-मैसूर ट्रेन 8, 13, 15, 20, 22, 27 और 29 जून को
-मैसूर-अजमेर ट्रेन 10, 12, 17, 19, 24, 26 जून और एक जुलाई को
-बेंगलूरु-जोधपुर 9,11,16,18, 23, 25, 30 जून और दो जुलाई को
-जोधपुर-बेंगलूरू ट्रेन 7, 12,14, 19, 21, 26 और 28 जून को
-मैसूर-भगत की कोठी (जोधपुर) ट्रेन 9,16, 23 और 30 जून को
-अजमेर-बेंगलूरू ट्रेन 9, 16, 23 और 30 जून को
-भगत की कोठी (जोधपुर)-बेंगलूरू ट्रेन 11,18 और 25 जून

Hindi News / Jaipur / यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आज रद्द रहेगी अजमेर-दुर्ग ट्रेन…अचानक सात ट्रेनों का ठहराव बदला, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो