3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: ट्रेन में आप के बगल में बैठा यात्री हो सकता है अधिकारी, रेलवे ने बनाया सीक्रेट प्‍लान, वजह जान करेंगे तारीफ

Railway Latest News: अब यात्रियों के साथ कोच में अफसर भी सफर करेंगे। साथ ही यात्रियों के साथ कोच में होने वाली खामियों को भी ढूंढेंगे। रेलवे ने सभी जोन को निर्देश दिए हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jun 02, 2025

Railway Latest News

रेलवे न्यूज (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Railway News: जयपुर: ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों की बढ़ रही परेशानी और शिकायतों को दूर करने के लिए रेलवे ने एक पहल शुरू की है। इसके तहत अब रेलवे अफसरों को ट्रेनों में सफर करने के निर्देश दिए गए हैं। वे यात्रियों के साथ कोच में सफर करेंगे और खामियां ढूंढेंगे। साथ ही उन्हें तुरंत दूर करने के भी प्रयास करेंगे।


दरअसल, रेलवे यात्री सुविधाओं में वृद्धि को लेकर नित नए प्रयास कर रहा है। फिर भी यात्रियों की शिकायतें और परेशानी दूर नहीं हो रही हैं। रेलवे के सोशल अकाउंट पर हर समय शिकायतों की लाइन लगी नजर आती है। ये देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को सफर में परेशानी न हो, इसके लिए एक प्लान तैयार किया है।


यह भी पढ़ें : जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे लिंक फर्राटे भरने के लिए तैयार, अब 3 घंटे में दिल्ली पहुंचने का सपना होगा साकार


बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे समेत देश भर के समस्त जोनल रेलवे में शुरू कर दिया गया है। यह अभियान रेलवे की उस दृष्टि का हिस्सा है, जिसमें यात्री सुविधा और सेवा की गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जा रही है।


ये होगी अफसरों की ड्यूटी


रेलवे के अनुसार हर जोन स्तर पर टीमें गठित कर रेलवे अफसरों को रेल के कोच में यात्रियों के साथ सफर करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें वो ट्रेनों की जांच-पड़ताल करेंगे। उनमें खामियों को ढूंढेंगे और तत्काल उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे।


यह भी पढ़ें : राजस्थान में 2 जून से करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, इस तारीख तक दस्तक दे सकता है मानसून


साथ ही यात्रियों से फीडबैक लेंगे, ताकि उसके आधार पर अन्य सुविधाएं भी विकसित की जा सकें। बताया जा रहा है कि ये अफसर कोच में शौचालय, चार्जिंग पॉइंट, लाइट, एसी, पंखे और पानी की उपलब्धता और साफ-सफाई जैसी सुविधाओं की जांच करेंगे।