
Indian Railway : उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से आठ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि जयपुर मंडल के रेवाड़ी-काठुवास रेलखंड पर काठुवास स्टेशन यार्ड में दोहरीकरण के तहत तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इसी कारण इन ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रद्द किया गया है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। तकनीकी कार्य के चलते रेल सेवाएं बाधित रहने की संभावना है और यात्रियों को वैकल्पिक इंतजाम करने की सलाह दी गई है। कार्य पूर्ण होते ही प्रभावित रेल सेवाओं को पुनः सामान्य कर दिया जाएगा।
यह ट्रेनें की गई है रद्द…
1 — गाडी संख्या 14705, भिवानी-ढेहर का बालाजी रेलसेवा दिनांक 30.04.25 से 18.05.25 तक (19 ट्रिप) रद्द रहेगी।
2 — गाडी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी- भिवानी रेलसेवा दिनांक 30.04.25 से 18.05.25 तक (19 ट्रिप) रद्द रहेगी।
3 — गाडी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.04.25 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
4 — गाडी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.04.25 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
5 — गाडी संख्या 19619, फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 30.04.25 से 18.05.25 तक (19 ट्रिप) रद्द रहेगी।
6 — गाडी संख्या 19622, रेवाडी-फुलेरा रेलसेवा दिनांक 30.04.25 से 18.05.25 तक (19 ट्रिप) रद्द रहेगी।
7 — गाडी संख्या 59632, रेवाडी-हिसार रेलसेवा दिनांक 11.05.25 से 18.05.25 तक (08 ट्रिप) रद्द रहेगी।
8 — गाडी संख्या 59631, हिसार-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 12.05.25 से 19.05.25 तक (08 ट्रिप) रद्द रहेगी।
Updated on:
29 Apr 2025 10:03 am
Published on:
29 Apr 2025 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
