
खातीपुरा रेलवे स्टेशन जयपुर, पत्रिका फोटो
उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मण्डल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य (पिट लाईन) के अन्तर्गत किए जा रहे तकनीकी कार्य को स्थगित किया गया है। कार्य स्थगित हो जाने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में प्रभावित 12 रेलसेवाओं को रीस्टोर किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09635 जयपुर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा और गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 13 जुलाई को रीस्टोर की गई है।
गाड़ी संख्या 51973, मथुरा-जयपुर सवारी 13 जुलाई को मथुरा से अपने निर्धारित स्टेशन तक संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 51974, जयपुर-मथुरा सवारी गाडी 13 जुलाई को जयपुर से अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस 13 जुलाई को आगराफोर्ट से अपने निर्धारित स्टेशन तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट एक्सप्रेस 13 जुलाई को अजमेर से अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा 12 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर 2 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर 13 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस 12 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 13 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस 12 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ एक्सप्रेस 12 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
Published on:
09 Jul 2025 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
