
उर्स में शामिल होने वाले जायरीनों के लिए रेलवे ने चलाई 6 स्पेशल ट्रेन
जयपुर। अजमेर में आयोजित होने वाले 811वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-बरेली-अजमेर और मदार-भोपाल-मदार उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। दोनों ही ट्रेनों के एक—एक ट्रिप संचालित होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि इससे पहले भी रेलवे ने उर्स मेले के लिए कई विशेष ट्रेनों के इंतजाम किए हैं।
अजमेर-बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा चलेगी 27 जनवरी को
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 09653, अजमेर-बरेली उर्स स्पेशल रेलसेवा 27 जनवरी को अजमेर से 18.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 09.00 बजे बरेली पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09654, बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा 28 जनवरी को बरेली से 12.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 02.50 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मदार, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली व मुरादाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
मदार-भोपाल-मदार उर्स स्पेशल ट्रेन चलेगी 29 जनवरी को
वहीं, गाड़ी संख्या 09651, मदार-भोपाल उर्स स्पेशल रेलसेवा 29 जनवरी को मदार से 06.25 बजे रवाना होकर 20.20 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09652, भोपाल-मदार उर्स स्पेशल रेलसेवा 29 जनवरी को भोपाल से 21.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.35 बजे मदार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम व उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Published on:
12 Jan 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
