22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway Offer: रेलवे की बंपर सौगात, घूमने के साथ 10 दिन का खाना-रहना फ्री

Indian Railway: आप अगर घूमने के शौकीन हैं या फिर तीर्थाटन का मूड बन रहा है तो भारतीय रेलवे का उपक्रम भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (Irctc) बड़ा जबरदस्त पैकेज लेकर आया है। नंवबर में आप पुरी से लेकर गंगासागर तक चंद रूपए में घूम सकते हैं। रेलवे इस दौरान आपका पूरा ख्याल रखेगा। इस पैकेज में खाना, पीना और घूमना सब शामिल है। इसके लिए सिर्फ लोगों को मात्र साढ़े 18 हजार रुपए ही भुगतान करना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
irctc

IRCTC BOB Rupay Credit Card Know Details And Benefits

Indian Railway: आप अगर घूमने के शौकीन हैं या फिर तीर्थाटन का मूड बन रहा है तो भारतीय रेलवे का उपक्रम भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (Irctc) बड़ा जबरदस्त पैकेज लेकर आया है। नंवबर में आप पुरी से लेकर गंगासागर तक चंद रूपए में घूम सकते हैं। रेलवे इस दौरान आपका पूरा ख्याल रखेगा। इस पैकेज में खाना, पीना और घूमना सब शामिल है। इसके लिए सिर्फ लोगों को मात्र साढ़े 18 हजार रुपए ही भुगतान करना होगा।

11 नवम्बर को यह ट्रेन बीकानेर से वाया सीकर, जयपुर, भरतपुर होते हुए 11 नवम्बर को पुरी-गंगासागर की और संचालित होगी I इस यात्रा की अवधि 10 दिन की है जिसमे बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, गंगासागर, कलकत्ता में कालीघाट स्थितः कालीमाता मंदिर, पुरी (जगन्नाथ) धाम, कोणार्क सूर्य मंदिर तथा गया के दर्शन करवाए जायेंगे. आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि, पुरी-गंगासागर तीर्थ यात्रा की मांग काफी दिनों से महसूस की जा रही थी. इस यात्रा में कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी . आईआरसीटीसी द्वारा पहली बार इस ट्रेन को बीकानेर से चलाया जा रहा है ।

यहां से बुक कराएं टिकट

इन पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं. इन पैकेज की बुकिंग सुविधा IRCTC वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है. इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है. सम्बंधित विवरण फ़ोन न. 8595930998, 9001094705 से भी लिया जा सकता है.तो फिर अब देर किस बात की। टिकट बुक कराइए और घूम आइए।