13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं पास के लिए रेलवे में निकली हजारों पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Railway Technician Recruitment 2024 : रेलवे जल्द ही 10वीं पास और आईटीआई कैंडिडेट्स के लिए बंपर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। जिसमें हजारों पदों के लिए भर्ती की जानी है। खुशी की बात तो यह है कि बेहद कम रजिस्ट्रेशन फीस में आप आवेदन कर पाएंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Mar 04, 2024

jobs_in_mp.jpg

Railway Recruitment Board : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) तकनीशियन के 9500 से अधिक पदों के लिए आवेदन इसी सप्ताह शुरू करने जा रहा है। जिसमें 10वीं पास और आईटीआई के विद्यार्थी आवेदन कर पाएंगे। आवेदन 9 मार्च से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है। जेनेरल, ओबीसी के लिए 500 रुपए और एससी, एसटी के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है।

Railway Jobs : रेलवे भर्ती बोर्ड ने तकनीशियनों के पदों पर भर्ती की टाइम लाइन जारी कर दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड अध्यक्ष संजीव कुमार के अनुसार, रेलवे भर्ती बोर्ड ने तकनीशियन के साढ़े 9 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की टाइम लाइन जारी की है। फिटर, हेल्पर, मेसन, इलेक्ट्रिकल, वेल्डर, कैरिज एंड वेगन सहित कई तकनीशियन पदों पर भर्ती होनी हैं।

RRB Technician Recruitment 2024 Vacancy, Eligibility, Fee : तीन राउंड में सिलेक्शन प्रक्रिया निर्धारित है। फस्ट राउंड में ऑनलाइन एग्जाम होंगे। अगर आप फस्ट राउंड में सेलेक्ट हो गए फिर दूसरा राउंड डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का है। अंतिम राउंड में मेडिकल टेस्ट शामिल है।

- सबसे पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट recruitmentrrb.in पर जाएं।

- Railway Technician Online Form Link पर क्लिक करना है।

- इसके बाद दिए गए फॉर्म को भर लें।

- सब्मिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म सब्मिट कर दें।

रेलवे भर्ती बोर्ड अध्यक्ष संजीव कुमार के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड ने तकनीशियन के साढ़े 9 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की टाइम लाइन जारी की है। प्रयास यह रहेगा कि घोषित समयावधि में ही परीक्षा प्रक्रिया पूरी कर भर्ती को अंजाम दे दिया जाए। कुछ समय पूर्व कोरोना व अन्य कारणों के चलते ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया में जरूर देरी हुई थी। अब कोई तकनीकी कारण आता है तो उसे जल्द दूर किया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड के प्रयास हैं कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने की प्रक्रिया में कोई ढिलाई नहीं होगी। इसके बाद अप्रैल महीने में आगामी भर्ती की योजना भी तैयार की जाएगी। इस क्रम को प्रतिवर्ष नियमित रखा जाएगा, जिससे बैक लॉग या भर्ती के बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया का इंतजार करने की समस्या नहीं रहेगी।

आवेदन की शुरुआत - 8 मार्च 2024

अंतिम तिथि - 8 अप्रैल 2024