
उर्स में चलेंगी विशेष रेलगाडिय़ां
जयपुर। प्रदेश के 80 से 90 लाख लोगों को हर माह घर के नजदीक 500 प्रकार की सुविधाएं मुहैया करा रहे ई-मित्र कियोस्कों ( E Mitra ) से जल्द एक और बड़ी सेवा जुडऩे जा रही है। अब इन ई-मित्र कियोस्कों से आने वाले समय में रेलवे टिकट ( Railway Ticket ) भी जारी कराए जा सकेंगे। इसको लेकर सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग और आईआरसीटीसी के बीच एमओयू हो चुका है। फिलहाल टेक्नीकल इन्ट्रीग्रेशन का काम चल रहा है। इसके पूरा होने के साथ ही टिकट की सुविधा मिलने लगेगी।
राज्य में वर्तमान में 68841 ई-मित्र कियोस्क संचालित हैं। इस साल इनकी संख्या 75 हजार से ऊपर पहुंच जाएगी। राज्य सरकार ने 1000 से अधिक आबादी वाले सभी गांवों में ई-मित्र इस वर्ष खोलने का लक्ष्य रखा है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में 1000 से अधिक आबादी वाले करीब 5200 गांव रह गए हैं। जिनमें इस वर्ष के अंत तक ई-मित्र सेंटर खोल दिया जाएगा। सूचना एवं प्रोद्यगिकी विभाग प्रदेश में 65 लोकल र्सिवस प्रोवाइडर (एलएसपी) के जरिए कियोस्कों का संचालन करा रहा है। जिनमें अकेले चार एलएसपी ऐसे हैं, जिनके 30 हजार के आसपास ई-मित्र सेंटर चल रहे हैं।
सैलानियों के लिए सज रही हमारी शाही ट्रेन, शाही ट्रेन का पहला फेरा चार सितंबर को
देशी-विदेशी सैलानियों के लिए शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को सजाया जा रहा है। जयपुर में ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रंग रोगन का काम हो चुका है। इस पर्यटन सीजन में शाही ट्रेन का पहला फेरा चार सितम्बर को दिल्ली से शुरू होगा। पांच सितम्बर को सुबह करीब 10 बजे ट्रेन जयपुर पहुंचेगी। अब तक 38 यात्रियों की बुकिंग हो चुकी है। शाही ट्रेन के जनरल मैनेजर प्रदीप बोहरा ने बताया इस पर्यटन सीजन में 80 फीसदी की बुकिंग हो चुकी है। पहले फेरे के बाद अगले तीन फेरों में ट्रेन पूरी फुल है। पैलेस ऑन व्हील्स का इंटीरियर 2021 में बदला नजर आएगा। इसके लिए सेंट्रल फाइनेंस असिस्टेंट स्कीम के तहत 7.6 करोड़ स्वीकृत किए हैं। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के साथ राज्य के पर्यटन विभाग के अधिकारियों में बैठक में इसकी घोषणा हुई। प्रमुख सचिव पर्यटन श्रेया गुहा बैठक में उपस्थित थी।
1100 से ज्यादा लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा
वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे पर गुरुवार को एक दिन का विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना टिकट यात्रा करने, उच्च श्रेणी में यात्रा करने और बिना बुक कराए लगेज ले जाने वाले यात्रियों के 1100 से अधिक मामलों में 3 लाख 83 हजार का जुर्माना किया गया।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों पर 21 अगस्त को सघन अभियान चलाया गया, जिसमें 114 टीटीई ने स्टेशनों और ट्रेनों में टिकट चैकिंग में भाग लिया।
Updated on:
23 Aug 2019 09:13 am
Published on:
23 Aug 2019 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
