
Irctc Tourist Train : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे रेल पर्यटकों के लिए ईएमआई की सुविधा भी लेकर आ गया है। अब कोई भी व्यक्ति यात्रा करने के बाद 24 महीने में यात्रा खर्च का भुगतान कर सकता है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने यह सुविधा हाल ही में भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के लिए दी है।
आईआरसीटीसी चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि बठिंडा से 20 मई से एक भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शिर्डी, गोवा की यात्रा पर रवाना होगी। सभी सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर,जयपुर, सवाई माधोपुर और सोगरिया से अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकेंगे। यह ट्रेन शिर्डी,त्रंबकेश्वर,घृष्णेश्वर और गोवा की यात्रा कराएगी।
आईआरसीटीसी की ओर से 9 दिन व 10 रात्रि की यात्रा के खर्च की शुरुआत 35 हजार 150 रुपए से होती है व सुविधाओं के हिसाब से किराये का निर्धारण किया गया है।पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में ऐसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे। शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। मनोरंजन के लिए इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है।
आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज में भोजन, पर्यटन, होटल, गाइड, इंश्योरेंस सहित सभी सुविधा दी जाएगी। सरकारी कर्मचारी सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। टूर की बुकिंग के लिए आप किसी भी पेमेंट गेटवे से भुगतान कर सकते हैं।
पर्यटन के लिए ईएमआई सुविधा
आईआरसीटीसी चंडीगढ़ के पर्यटन प्रवक्ता शुभम आर्य ने बताया कि इस भ्रमण राशि का भुगतान आसान किश्तों में भी किया जा सकता है। भुगतान के लिए कुल राशि को 3, 6, 9, 12, 18 और 24 महीनों की किश्तों मे पूरा कर सकते हैं। किश्तों मे भुगतान की यह सुविधा डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग करने पर उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।
Published on:
17 Apr 2023 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
