30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways : रेलवे ने बदला ट्रेनों का टाइम शेड्यूल, गफलत में छूट रही हैं ट्रेनें, यात्री परेशान, रेलवे अफसर हैरान

Passengers Upset Railways Shocked : रेलवे के नए आदेश की वजह से 1 अक्टूबर से 200 ट्रेनाें का समय बदला गया है। अब ट्रेनें नए टाइम शेड्यूल से चल रहीं हैं। पर इस नए टाइम शेड्यूल की वजह से यात्री गफलत में आ गए है। लगातार यात्रियों की ट्रेनें छूट रहीं हैं। यात्री परेशान हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
trains_cancelled_due_to_railway_maintenance_and_development.jpg

India Railway

एक अक्टूबर से ट्रेनों के टाइम टेबल में हुए बदलाव से ट्रेन यात्रियों में गफलत हो रही है। इस गफलत की वजह से यात्रियों की ट्रेनें छूट जा रही हैं। यात्री परेशान हैं। रेलवे भी हैरान है। उसका दावा है कि उसने नए टाइम शेड्यूल की जानकारी यात्रियों को दे दी थी। पर अब यात्री की तो ट्रेनें छूट ही गई हैं। दरअसल, रेलवे ने हाल ही ट्रेनों के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव किया था। इससे उत्तर पश्चिम रेलवे में संचालित होने वाली 200 से ज्यादा ट्रेनों का समय बदल गया है। ट्रेनों के समय में 5 से लेकर 65 मिनट तक बदलाव किया गया है। परेशानी की बात यह है कि सितम्बर के अंतिम सप्ताह में जारी किए रेलवे टिकटों में पूर्व का टाइम टेबल ही अंकित है।

हालांकि रेलवे सोशल साइट्स के माध्यम से ट्रेनों के टाइम टेबल के बदलाव की जानकारी उपलब्ध करवाने का दावा कर रहा है फिर भी कई लोगों की ट्रेन छूट रही है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जयपुर जंक्शन, गांधीनगर, दुर्गापुरा समेत अन्य स्टेशनों पर कुछ लोग जानकारी के अभाव में सफर से वंचित हो रहे हैं। हालांकि उनके मोबाइल पर मैसेज भी भेजे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा, 7 ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर ठहराव शुरू

यह भी पढ़ें - Indian Railways : जोधपुर-भोपाल ट्रेन को लेकर नया अपडेट, रेलवे ने दी बड़ी सूचना