
जयपुर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पांच जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि इससे हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि इन सभी ट्रेनों का संचालन समय एवं ठहराव पहले की तरह ही होंगे।
इन ट्रेनों के बढ़े फेरे
1. गाड़ी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 26 मार्च तक 13 ट्रिप एवं बान्द्रा टर्मिनस से 27 मार्च तक 13 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
2. गाड़ी संख्या 09723/09724, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में जयपुर से 29 जून तक 13 ट्रिप एवं बान्द्रा टर्मिनस से 30 मार्च तक 13 ट्रिप विस्तार किया जा रहा है।
3. गाड़ी संख्या 09739/09740, ढेहर का बालाजी-साईनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में ढेहर का बालाजी से 31 मार्च तक 13 ट्रिप एवं साईनगर शिर्डी से 2 अप्रेल तक 13 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
4. गाड़ी संख्या 09705/09706, जयपुर-सादुलपुर-जयुपर स्पेशल जो सप्ताह में पांच दिन दिन संचालित होती है। उस ट्रेन की संचालन अवधि में जयपुर से 31 मार्च तक 64 ट्रिप एवं सादुलपुर से 1 अप्रेल तक 64 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
5. गाड़ी संख्या 04801/04802, सीकर-जयपुर-सीकर स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में सीकर से 31 मार्च तक 90 ट्रिप एवं जयपुर से 31 मार्च तक 90 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
Published on:
21 Dec 2022 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
