
जयपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को अचानक नई दिल्ली से जयपुर की ओर चलने वाली शताब्दी ट्रेन में सफर करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से रेल में सुविधाओं और सफाई को लेकर बात की, साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
रविवार सुबह मंत्री दिल्ली से शताब्दी में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से रेल और स्टेशन में सफाई, पेंट्री की व्यवस्था, स्टॉफ के व्यवहार को लेकर जानकारी ली। इस दौरान यात्रियों ने रेलवे में बेहतर हो रही सुविधाओं के लिए उनका आभार जताया।
स्टॉफ के आराम की चिंता
रेल मंत्री जांच के दौरान शताब्दी की पेंट्री में गए और रेल स्टॉफ से बातचीत कर जानकारी ली। उन्होंने पूछा की पांच घंटे की यात्रा में उनके आराम करने की कोई व्यवस्था है क्या, तो कार्मिकों ने कहा इस ट्रेन में तो नहीं है। हालांकि वंदे भारत में इसकी व्यवस्था है। कार्मिकों की इस बात पर रेल मंत्री ने अधिकारियों से इस ट्रेन में भी नई व्यवस्था करने को कहा।
पुराने परिचित मिले
रेल में एक चिकित्सक परिवार से उन्होंने मुलाकात की। इसके बाद बातचीत में परिवार ने बताया कि रेल मंत्री पहले आइएएस थे तब से हमारे पारिवारिक रिश्ते है। उनसे हम पटना में अपने क्लासमेट के जरिए मिले थे। मंत्री अपने कार्यकाल के दौरान वन ऑफ द मोस्ट ऑनेस्ट एंड एफिशियंटे ऑफिसर रहे है।
Published on:
19 Mar 2023 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
