Weather Forecast: चुभती गर्मी के बीच मंगलवार से फिर 4 दिनों तक बारिश का YELLOW ALERT, ठंडी हवाओं से बदलेगा मौसम

Rajasthan Weather Forecast: अब मंगलवार से फिर एक बार नया मौसमी तंत्र डवलप होने के कारण मंगलवार से ही राज्य में बारिश व आंधी की वजह से मौसम ठंडा होने के आसार हैं।

 

जयपुर

Updated: May 23, 2023 10:51:08 am

Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में भी हर दिन बदलाव हो रहा है। अब फिर एक बार नया मौसमी तंत्र डवलप होने के कारण मंगलवार से राज्य में बारिश व आंधी की वजह से मौसम ठंडा होने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटे में नया पश्चिम विक्षोभ डवलप हो सकता है। इसके कारण मंगलवार से धौलपुर जिले और आसपास के क्षेत्रों मे तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

Rajasthan Weather Forecast

यह भी पढ़ें

कर्मचारियों की खराब होती सेहत से परेशान कर्मचारी उठा सकते हैं, यह बड़ा कदम

मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 से 48 घंटों के दौरान इस तंत्र (विक्षोभ) का असर होने वाला है। जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश होगी। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरना तथा कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जारी यलो अलर्ट में कहा है कि मंगलवार से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भाग एवं पूर्वी राजस्थान के उत्तरी भाग विशेष रूप से जयपुर, भरतपुर के आसपास के इलाकों में आंधी, मेघ गर्जन और तेज हवाओं चलेगी।

यह भी पढ़ें

केंद्र सरकार और गहलोत सरकार की तनातनी में अटका 'Rajasthan' का बड़ा प्रोजेक्ट

3 दिन तक मौसम रहे ठंडा
मौसम विभाग के हिसाब से पश्चिम विक्षोभ के कारण भरतपुर, धौलपुर, टोंक, बूंदी, बीकानेर,जैसलमेर, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / आकाशीय बिजली गिरना तथा कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस मौसमी तंत्र का असर 24 मई से 26 मई के बीच में सर्वाधिक रहने की प्रबल संभावना है। उन्होंने कहा कि 48 घंटों के बाद इस तंत्र के और तीव्र होने के साथ आंधी, बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आगामी 48 घंटों के बाद राज्य में आंधी, तेज हवाएं और बारिश का प्रभाव रहेगा और इसकी वजह से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

'Randhawa' का पायलट पर तंज, यदि भ्रष्टाचार के सबूत रखें तो 'fast-track' में कराएंगे जांच

सबसे गर्म रहा चूरू
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को चूरू 45.7 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। धौलपुर में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 45 डिग्री, कोटा में 44.8 डिग्री, बीकानेर 44.6 डिग्री, पिलानी में 44.4 डिग्री, वनस्थली में 44.2 डिग्री, अंता में 44.3 डिग्री, और अन्य प्रमुख शहरों में 44.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 39.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार रात का तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24.02 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान भीलवाड़ा के सहाड़ा में 15 मिलीमीटर, झालावाड़ के झालरापाटन में आठ मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ के राशमी में पांच मिमी, झालावाड़ में पांच मिमी, गंगधार में तीन मिमी, बारां में तीन मिमी, झालावाड़ के पचपहाड़ में दो मिमी, बकानी में दो मिमी और अन्य कुछ स्थानों पर एक मिमी तक बारिश दर्ज की गई।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Odisha Train Accident : अब तक 261 की मौत 900 से ज्यादा घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, समीक्षा बैठक खत्म, पीएम मोदी बालासोर रवानाTrain Accidents in India : बालासोर सहित वो बड़ी रेल दुर्घटनाएं, जिनसे समूचा देश सिहर उठा, जानें अब तक ऐसे कितने हादसे हुएOdisha Train Accident : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटना स्थल पर पहुंचे, स्थिति का लिया जायजा, बोले - बचाव अभियान प्राथमिकतास्वर्ण मंदिर के आस-पास 4 बम की अफवाह, पंजाब पुलिस अलर्ट, चार गिरफ्तारDelhi Liquor Scam: जेल से 7 घंटे की मिली मोहलत, फिर भी पत्नी से नहीं मिल सके मनीष सिसोदिया, जानें वजहजो रूट ने टेस्‍ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ाGyanvapi Case: हिन्दुओं के पक्ष में इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा - “साल में एक बार पूजा से खतरा नहीं तो रोजाना से क्यों?”Odisha Train Accident : बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल का वीडियो देखें, सिहर जाएंगे
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.