
जयपुर। दिसंबर की शुरुआत के बाद दूसरे सप्ताह में सर्दी के तेवर लगातार तेज हो रहे हैं। जयपुर के नजदीक जोबनेर, चूरू, फतेहपुर, माउंटआबू, पिलानी समेत प्रदेश के कई शहरों में तापमान गिरने से गलन का असर बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों से लगातार पड़ रही सर्दी से अब लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं।
जयपुर में विभिन्न जगहों पर कोहरा छाने के साथ ही ओस की बूंदें भी जमी नजर आईं। यहीं हालात अन्य जगहों पर भी दिखे। खेतों में चारों तरफ ओस की चादर नजर आई। पेड़-पौधों के पत्तों पर भी ओस की बूंदें दिखी। इस दौरान मांउटआबू, फतेहपुर में ओस की बूंदें हल्की बर्फ की परत के रूप दिखी। शिमला सहित अन्य हिल स्टेशन से ज्यादा ठंडी जगहों में राजस्थानी के चूरू, फतेहपुर, माउंटआबू शुमार हो चुके हैं।
कम ही रहेगा तापमान
बीती रात बुधवार को माउंटआबू का पारा एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं फतेहपुर का पारा 3.7 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। चूरू, पिलानी, जोबनेर का पारा भी पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य में सर्दी के तेवर आने वाले दिनों में थोड़े और तेज होंगे। उत्तर भारत में एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे गिलगिट, बाल्टिस्तान के अलावा कश्मीर और लद्दाख में कहीं-कहीं हल्की बारिश से साथ बर्फबारी होगी। इसके बाद से मैदानी क्षेत्र में तापमान में ओर गिरावट के आसार हैं।
तमिलनाडु में भारी बारिश का पूर्वानुमान
आइएमडी के मुताबिक एक से दो दिनों में दस राज्य में भारी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। छह राज्य में हल्की से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। कोहरे के कारण तापमान में गिरावट जारी रहेगी। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के डिप्रेशन में बदलने की संभावना तेज हो गई है। चक्रवात के असर से तमिलनाडु में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके कारण एनडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है।
Updated on:
08 Dec 2022 01:42 pm
Published on:
08 Dec 2022 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
