26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert News: मानसून रवानगी पर, लेकिन जारी रहेगा बरसात का दौर

Rain Alert News: जयपुर. इस बार हुई मानसूनी बारिश से सभी लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। अब मानसून रवानगी पर है लेकिन बारिश का दौर अभी भी जारी रहेगा।

2 min read
Google source verification
Rajasthan weather update heavy rain alert today in rajasthan

Rajasthan weather update

जयपुर. इस बार हुई मानसूनी बारिश से सभी लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। अब मानसून रवानगी पर है लेकिन बारिश का दौर अभी भी जारी रहेगा।
इस वर्ष हुई बारिश ने सभी लगभग—लगभग सभी बांधों को लबालब कर दिया। कई बड़े बांधों के तो गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। इस वर्ष अच्छी बारिश के बाद माना जा रहा है कि सर्दी भी अच्छी पड़ेगी। बरसात से किसानों के चेहरों पर भी मुस्कुराहट है।
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अब पूरी तरह से रवानगी की तरफ है। जाते—जाते भी मानसून अच्छी बरसात के साथ विदा होगा। बीते दिनों राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई।
मौसम सुहावना होने से आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली। इधर झालावाड़, बांसवाड़ा सहित अन्य जगहों पर तेज बारिश हुई। बारिश के बाद यहां माही बांध के 14 गेट खोले गए। इसमें 12 गेट 1 मीटर तथा 2 गेट आधा मीटर खोलकर पानी की निकासी की गई।

अब मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में शनिवार से कमी होगी। आगामी तीन चार दिन केवल छुटपुट स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 17 सितंबर से मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। आज जयपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
यह है वजह
जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी आर एस शर्मा ने बताया कि हाल ही बंगाल की खाड़ी में बना एक लो-प्रेशर सिस्टम जो पश्चिमी दिशा की तरफ आ रहा था उसका रुख अब बदल गया है। इसके पीछे कारण पश्चिमी हवाओ का असर माना जा रहा है। इनके प्रभावी होने के कारण ये सिस्टम अब अपना रुख बदलकर उत्तरी दिशा में उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ओर शिफ्ट हो गया। इसी कारण राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ गया।