राजस्थान में कल से आठ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार

राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजधानी जयपुर समेत आसपास की जगहों पर बादल छाए रहे।

जयपुर

Updated: March 15, 2023 11:32:22 am

राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजधानी जयपुर समेत आसपास की जगहों पर बादल छाए रहे। मंगलवार शाम जयपुर में बूंदाबांदी के अलावा अलवर, भरतपुर, धौलपुर में मामूली बारिश हुई। इससे ठंडी हवाओं का दौर भी जारी रहा। वहीं, अलवर और भरतपुर में ओले भी पड़े। बदले मौसम के मिजाज से आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। इधर, मौसम विभाग की ओर से कल से फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ अलर्ट जारी होने से मौसम में बारिश, आंधी, ओलावृष्टि के आसार हैं। बुधवार को भी बादलों की आवाजाही जारी रही।
राजस्थान में कल से आठ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार
यह भी पढ़ें

राजस्थान की मंडियों में नए जौ की दस्तक, इस साल पैदावार पिछले साल से डेढ़ गुना

फिर बढ़ेगी किसानों की परेशानी

गुरुवार से किसानों की परेशानी फिर बढ़ सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान के 60 फीसदी से ज्यादा क्षेत्र में 18 मार्च तक अच्छी बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज हवा चलने और कुछ स्थानों पर ओले की गिरने की चेतावनी जारी की है। आठ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जो पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव है, वह कमजोर है। इससे कल जयपुर संभाग के जिलों में बादल, गरज-चमक के साथ हवाएं सक्रिय हुई थी। ऐसी ही स्थिति आज भरतपुर, धौलपुर, करौली और अलवर के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें

सरसों की रिकॉर्ड पैदावार, किसानों को नहीं मिल रही कीमत, एमएसपी से नीचे चले गए दाम

शाम से दिखेगा असर

राजस्थान में बुधवार को अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि दोपहर बाद या देर शाम तक एक नया सक्रिय होना शुरू होगा। यह काफी प्रभावशाली रहने की उम्मीद है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा बाडमेर का पारा 37.4, जोधपुर का 37.3, बीकानेर का 37, चूरू का 35.8, जैसलमेर का 36.8, कोटा का 35.5, जयपुर का 34.9, श्रीगंगानगर का 35.3, पिलानी का 35.8, उदयपुर का 34 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

Trending Stories

Weather Update: राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग का आया लेटेस्ट अपडेट, पढ़ें खबरTata Blackbird मचाएगी बाजार में धूम! एडवांस फीचर्स के चलते Creta को मिलेगी बड़ी टक्करजयपुर के करीब गांव में सात दिन से सो भी नहीं पा रहे ग्रामीण, रात भर जागकर दे रहे पहरासातवीं के छात्रों ने चिट्ठी में लिखा अपना दुःख, प्रिंसिपल से कहा लड़कियां class में करती हैं ऐसी हरकतेंनए रंग में पेश हुई Maruti की ये 28Km माइलेज़ देने वाली SUV, अगले महीने भारत में होगी लॉन्चGanesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर गणपति जी की मूर्ति स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त यहां देखेंJaipur में सनकी आशिक ने कर दी बड़ी वारदात, लड़की थाने पहुंची और सुनाई हैरान करने वाली कहानीOptical Illusion: उल्लुओं के बीच में छुपी है एक बिल्ली, आपकी नजर है तेज तो 20 सेकंड में ढूंढकर दिखाये

बड़ी खबरें

स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला, कहा- विदेश में किया भारत का अपमान, देश से मांगे माफीलैंड फॉर जॉब स्कैम: व्हीलचेयर पर लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटी मीसा भी पहुंचे कोर्टmp vidhan sabha : विधानसभा सत्र में हंगामे के आसार, देखें Live Updates7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को आज मिल सकता है बड़ा तोहफा, जानिए कितना बढ़ेगा डीए?ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, आईपीएल खेलना भी खेलना संदिग्धH3N2 के लिए दिल्‍ली के LNJP अस्‍पताल में बना स्‍पेशल वार्ड, 15 डॉक्टरों की टीम तैनातश्रीकाशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर शुल्क की अफवाह फैलाने पर मंदिर प्रशासन सख्त, 9 पर दर्ज हुई FIRVideo...शीतला अष्टमी पर शीतला माता की पूजा कर घर में सुख समृद्धि की कामना की
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.