28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर जारी, जवाई बांध के दो गेेट खोले

धौलपुर मेे बारिश से मकान गिरा, एक युवती घायल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Sep 10, 2023

jawai_1.jpg

जवाई बांध।

जयपुर. प्रदेश में मानसून के अंतिम दौर के चलते कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। बारिश के कारण धौलपुर में एक मकान गिर गया और युवती घायल हो गई, वहीं पाली में विभाग ने जवाई बांध के दो गेट खोले हैं।
मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झालवाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक जिले में मेघगर्जन के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज हवा के साथ कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश हो सकती है।

गेट नंबर दो और दस को खोला
वहीं पानी की आवक को देखते हुए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जवाई बांध के दो गेट खोले गए। गेट खुलते ही बांध का पानी वेग के साथ बहने लगा। सुमेरपुर-शिवगंज के बीच गुजरने वाली जवाई नदी की रपट पर बेरिकेट्स लगाकर आवागमन पूरी तरह बंद किया गया है। पांच दशक में नौवीं बार गेट नंबर 2 और 10 को एक-,एक इंच खोला गया। सुरक्षा की दृष्टि से बांध के मुख्य द्वार पर पुलिस तैनात की गई है।

भारी बारिश से आफत
वहीं धौलपुर जिले में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। क्षेत्र में बारिश के चलते एक मकान भरभरा कर गिर गया। मकान में मौजूद एक युवती घायल हो गई। मकान गिरने के बाद पूरे परिवार ने हनुमान मंदिर पर रात गुजारी। यह परिवार हाउसिंग बोर्ड के पास स्थित झोर वाली मजार की देखभाल करता है।

पश्चिमी राजस्थान में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश में बारिश का असर कम होने के साथ ही तापमान में उतार—चढ़ाव होने की संभावना जताई है। पूवी राजस्थान में फिलहाल तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं आएगा, लेकिन पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों मेे तापमान तीन से पांच डिग्री तक बढ़ सकता है।

रेल मार्ग प्रभावित
धौलपुर में भारी बरसात से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। यहां पर मिट्टी धसने से रेल लाइन की दिशा बिगड़ गई है। इसको सुधारने के लिए रेलवे स्टेशन के पास रेल कर्मचारी जुटे हुए हैं। रेलवे लाइन में गड़बड़ी से यहां ट्रैफिक बाधित हुआ है और दिल्ली- मुंबई रेल मार्ग के आगरा मंडल से आनेे वाली कई ट्रेन के प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग