जयपुर. राजधानी में लगातार तीसरे दिन भी बारिश हुई। इससे मौसम बेहद सुहावना हो गया है और पारा गिरकर 34.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन और अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। शहर में शनिवार को सुबह से ही बादलों ने डेरा जमा रखा था। इस दौरान मालवीय नगर सहित कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। दोपहर बाद सी-स्कीम, टोंक रोड, परकोटा, एमआई रोड सहित कुछ इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई।