26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर में बारिश का ‘जलजला’, छह घंटे में बरसा छह इंच पानी

पिछले दिनों से प्रदेश में मानसून सक्रिय है। इसके कारण जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।

Google source verification

जयपुर। पिछले दिनों से प्रदेश में मानसून सक्रिय है। इसके कारण जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। शनिवार तड़के से शुरू हुई झमाझम बारिश से शहर की सड़कें दरिया बन गई। करीब छह घंटे से ज्यादा समय तक चले बारिश ने शहर को पानी पानी कर दिया।घनघोर घटाएं छाने से वाहन चालक भी वाहनों की लाइट ऑन कर चलते दिखे। सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगे और वाहन रेंगते नजर आए।
मौसम विभाग ने आज के लिए जयपुर जिले में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार साइक्लोनिक सिस्टम के असर से जयपुर जिला व आस पास के इलाकों में बने कम वायुदाब क्षेत्र के कारण सुबह 3 बजे से बारिश का दौर रुक रुक कर चला। वीकेंड पर अलसुबह से मेघ मेहरबान होने पर पिंकसिटी के पर्यटन स्थल सुबह से ही सैलानियों से आबाद नजर आए। शहर में बारिश के लंबे दौर से जयपुर रेलवे स्टेशन, सीकर रोड, एमआई रोड और परकोटा क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव हो गया। जयपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया, जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। वहीं सीकर रोड, आमेर रोड रामगंज और जौहरी बाजार की सड़कें दरिया बन गई। कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया। वहीं पानी के तेज बहाव के कारण जलमहल की पाल की दीवार टूट गई।