
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम में परिवर्तन ( weather change in rajasthan ) होने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बारिश ( Current Rain in Rajasthan ) हुई। कोटा, बूंदी, पाली, राजसमंद, सिरोही समेत आस-पास के कई जिलों में बारिश ( rain in rajasthan today ) से लोगों ने राहत महसूस की। वहीं, मौसम विभाग ( IMD ) ने राजस्थान में अगले सप्ताह भी भारी बारिश की संभावना ( Heavy rain warning in rajasthan ) जताई है।
झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले ( rain in rajsamand )
प्रदेश के राजसमंद जिले की कुवारिया तहसील क्षेत्र में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे जिससे गर्मी एवं उमस बनी रही।दोपहर को बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से किसानों का चेहरा खिल उठा। क्षेत्र के अधिकांश जलाशय अभी भी खाली पड़े हुए हैं। तहसील क्षेत्र के आस पास के गांव में भी बारिश की खबर है।
बारिश ने दी राहत ( Rain in pali )
पाली जिले के धनला गांव में रात भर उमस का माहौल रहने के बाद अलसुबह रिमझिम फुहारों से दिन की शुरुआत हुई। सवेरे 10 बजे आसमान में काली घटाएं छाने से दिन में भी अंधेरे का आभास हुआ। उमस परवान पर होने के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब आधे घंटे जमकर हुई बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली।
पानी का बहाव इतना तेज की खेत बना तालाब ( rain in Bundi )
बूंदी में हुई बरसात से किसानों को नुकसान हुआ। बरसात से किसान की 2 बीघा भूमि की मिट्टी बह गई और खेत तालाब बन गया। पेच की बावड़ी क्षेत्र के ग्राम पगारा में बीते दिनों शनिवार रात को हुई तेज बरसात के कारण मालियों का झोपड़ा के पास खेत की जमीन की मिट्टी पानी के तेज बहाव के कारण एनीकट की सुरक्षा दीवार के साथ ही बह निकली। किसान हरनाथ व मोती लाल ने 2 बीघा खेत में मूंगफली व बाजरा की फसल की बुवाई की हुई थी जो नष्ट हो गयी। जिससे किसान आर्थिक नुकसान हुआ। खेत मालिक ने सरकार से उचित सहायता की मांग की है ।
राजस्थान के शिमला में बढ़ा आकर्षण ( Rain in Mount abu )
राजस्थान का शिमला कहे जाने वाले माउंट आबू ( Mount Abu ) में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। वहीं, अरावली की पहाड़ियों पर छाई हरियाली के नजारे पर्यटकों को खासे आकर्षित कर रहे हैं। अलसुबह शहर में के स्थानों पर बादलों की आगोश में आई अरावली की वादियों को निहारने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आ रहे हैं। हालांकि इस बार पिछले वर्षों के मुकाबले औसत से कम बारिश होने से माउंट आबू में पानी की कमी पर्यटकों को परेशान कर रही है। साथ ही नक्की झील में भी पानी की कमी होने से बोटिंग भी प्रभावित हो रही है।
Published on:
31 Jul 2019 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
