
जयपुर। राजधानी जयपुर के कुछ हिस्सों में आज सुबह हुई छितराई बौछारों के बाद करीब दस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बही पुरवाई हवा से बादल पूरे शहर में छा गए। बादलों की आवाजाही के साथ रुक-रुक कर बौछारें गिरी। इससे मौसम सुहावना हो गया और गर्मी और उमस से बेचैन शहरवासियों को राहत मिली।
हालांकि दोपहर होने तक बादलों की आवाजाही लगातार बन रही है, लेकिन मेघ मायूस कर रहे हैं। आजा सवेरे मौसम फिर पलटा और धूप की आंखमिचौनी ने शहर के बाशिंदों को पसीने से तर कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दक्षिण हिस्से में कम वायुदाब क्षेत्र बन रहा है। इससे अगले चौबीस घंटे में दक्षिण पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर बना रहेगा।
बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं छिटपुट बौछारों का दौर रहा। बूंदी तहसील में करीब डेढ़ इंच बारिश हुई वही नसीराबाद 35, रूपाहेली व राशमी 31, राजसमंद के चिकलियावास में 35, आमेट 23, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में 29, डूंगरपुर के कनवा में 31, जयपुर के फागी में 27 और शाहपुरा में 16 मिलीमीटर बारिश मापी गई। आज सुबह जयपुर में बादल छाए और शहर के टोंक रोड, जगतपुरा, मालवीय नगर और अजमेर रोड समेत कुछ इलाकों में छितराई बारिश हुई।
जयपुर एयरपोर्ट पर 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड
आज सुबह जयपुर कलक्ट्रेट पर 4.5 और जयपुर एयरपोर्ट पर 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। झमाझम बारिश का दौर थमे रहने से बांधों में भी पानी की आवक थमने लगी है। शहर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पानी की आवक बीते चौबीस घंटे से थमी हुई है। बांध का जलस्तर आज सुबह 313.68 आरएल मीटर दर्ज हुआ है और त्रिवेणी में पानी का बहाव डेढ़ मीटर उंचाई पर होने के बाद भी बांध में पानी की आवक नहीं हो रही है।
Published on:
29 Aug 2017 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
