25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बौछारों से सुहाना हुआ मौसम, बादल छंटते ही उमस ने सताया

जयपुर में आज सुबह हुई छितराई बौछारों से मौसम का मिजाज पलटा । करीब दस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बही पुरवाई हवा से पूरे शहर में छाए मेघ।

2 min read
Google source verification
rain in jaipur

जयपुर। राजधानी जयपुर के कुछ हिस्सों में आज सुबह हुई छितराई बौछारों के बाद करीब दस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बही पुरवाई हवा से बादल पूरे शहर में छा गए। बादलों की आवाजाही के साथ रुक-रुक कर बौछारें गिरी। इससे मौसम सुहावना हो गया और गर्मी और उमस से बेचैन शहरवासियों को राहत मिली।

हालांकि दोपहर होने तक बादलों की आवाजाही लगातार बन रही है, लेकिन मेघ मायूस कर रहे हैं। आजा सवेरे मौसम फिर पलटा और धूप की आंखमिचौनी ने शहर के बाशिंदों को पसीने से तर कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दक्षिण हिस्से में कम वायुदाब क्षेत्र बन रहा है। इससे अगले चौबीस घंटे में दक्षिण पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर बना रहेगा।


बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं छिटपुट बौछारों का दौर रहा। बूंदी तहसील में करीब डेढ़ इंच बारिश हुई वही नसीराबाद 35, रूपाहेली व राशमी 31, राजसमंद के चिकलियावास में 35, आमेट 23, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में 29, डूंगरपुर के कनवा में 31, जयपुर के फागी में 27 और शाहपुरा में 16 मिलीमीटर बारिश मापी गई। आज सुबह जयपुर में बादल छाए और शहर के टोंक रोड, जगतपुरा, मालवीय नगर और अजमेर रोड समेत कुछ इलाकों में छितराई बारिश हुई।

जयपुर एयरपोर्ट पर 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड

आज सुबह जयपुर कलक्ट्रेट पर 4.5 और जयपुर एयरपोर्ट पर 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। झमाझम बारिश का दौर थमे रहने से बांधों में भी पानी की आवक थमने लगी है। शहर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पानी की आवक बीते चौबीस घंटे से थमी हुई है। बांध का जलस्तर आज सुबह 313.68 आरएल मीटर दर्ज हुआ है और त्रिवेणी में पानी का बहाव डेढ़ मीटर उंचाई पर होने के बाद भी बांध में पानी की आवक नहीं हो रही है।

रो पड़ा मांडलगढ़, गमगीन माहौल में पंचतत्वों में विलीन हुई कीर्ति कुमारी की पार्थिव देह