
Rain in Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में मानसून सक्रिय है। भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। वहीं अजमेर और टोंक में तेज बारिश होने से बीसपुर बांध में पानी की आवक जारी है। सुबह छह बजे बांध का जलस्तर तीन सेमी बढकऱ 309.69 आरएल मीटर दर्ज था, जो शाम 5 बजे 310.07 आरएल मीटर दर्ज किया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी से अति भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश चेतावनी जारी की है।
टोंक जिलेभर में गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक बरसात का दौर जारी है। सर्वाधिक बरसात मालपुरा क्षेत्र में हुई। मालपुरा में 334 एमएम यानी एक फीट पानी बरसा है। इसके अलावा टोडारायसिंह में 8 इंच तथा टोंक में करीब दो इंच बरसात दर्ज की गई है। महज तीन घंटे की बरसात में लावा गांव का बड़ा तालाब लबालब हो गया।
बीते 24 घंटे में बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में करीब डेढ इंच बारिश हुई। हालांकि बांध के आस-पास के क्षेत्र में देर रात से सुबह तक बारिश का दौर जारी रहा। कैचमेंट एरिया में हुई बारिश ने बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है।
गौरतलब है कि बांध में सामान्यतया पानी की आवक अगस्त माह से होती है। बांध में बनास, खारी और डाई नदी से होकर पानी की आवक होती है। लेकिन इस बार जून के अंतिम सप्ताह और कैचमेंट एरिया में हुई बारिश ने बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी की है। सुबह छह बजे बांध का जलस्तर तीन सेमी बढकऱ 309.69 आरएल मीटर दर्ज था, जो शाम 5 बजे 310.07 आरएल मीटर दर्ज किया है।
करौली सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर मानसून पूरी तरह मेहरबान है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी झमाझम बारिश का दौर चला। करौली और श्रीमहावीरजी कस्बे में सुबह 8 बजे से दोपहर तक चार-चार इंच बारिश हो चुकी है। करौली जिला मुख्यालय पर 100 एमएम बारिश होने से निचली बस्तियों के घरों में पानी घुस गया। हाइवे से लेकर शहर के मुख्य मार्गों में पानी भर गया।
सुबह स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हुई। तेज बारिश के चलते क्षेत्र के नदी नालों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। जिले के सबसे बड़े पांचना बांध का जलस्तर पर बढ़ गया है। पांचना बांध का जलस्तर 258.62 मीटर की कुल भराव क्षमता के मुकाबले 254 मीटर से अधिक पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को सुबह से अब तक करौली में 100 और श्रीमहावीरजी में 106 एमएम बारिश हुई है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने तथा जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग के अनेक भागों में बारिश होने तथा कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। टोंक व आसपास के जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना है।
6 जुलाई को भी पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 7-8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश दर्ज होने की संभावना है। 9-10 जुलाई से फिर से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
Updated on:
05 Jul 2024 05:59 pm
Published on:
05 Jul 2024 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
