19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में बारिश के साथ गिरे ओले, अंधड़ ने मचाई तबाही, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan weather update : राजस्थान में पश्विमी विक्षोभ के असर से आंधी-अंधड़ और बारिश का दौर जारी है। सोमवार को भी राज्य के जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के शहरों में अंधड़ के साथ बारिश हुई।

3 min read
Google source verification
rain in rajasthan

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में पश्विमी विक्षोभ के असर से आंधी-अंधड़ और बारिश का दौर जारी है। सोमवार को भी राज्य के जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के शहरों में अंधड़ के साथ बारिश हुई। उदयपुर जिले के भीमल, खेमली, घासा क्षेत्र में नींबू के आकार के ओले गिरे। जोधपुर में करीब 25 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसी प्रकार सीकर में 22 मिलीमीटर बारिश हुई।

अजमेर में 10, वनस्थली में 7,बाड़मेर में 8, फलोदी में 13 मिलीमीटर बारिश हुई। सुबह से ही जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला। मौसम में बदलाव से सात शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से कम दर्ज किया गया। इसी प्रकार अधिकतर शहरों में दिन का 35 डिग्री से नीचे चला गया।

मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान, पंजाब व आसपास के लगने वाले उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। वायुमंडल के निचले स्तरों में एक परिसंचरण तंत्र राजस्थान के ऊपर है। इसके असर से तेज मेघगर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन राज्य में जारी रहने की प्रबल संभावना है।

अचानक से आए अंधड़ ने उड़ाए टिन-टप्पड़

धौलपुर में सोमवार दोपहर करीब एक बजे अचानक मौसम बदला और आसमां पर धूलभरी परत छा गई। देखते-देखते तेज धूलभरी हवा चली और वाहन चालक और राहगीर जहां की तहा रुक गए। अंधड़ से दुकान और मकानों के टिनशेड और खोखा उड़ गए। शहर में कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति करीब 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से थी। तेज हवा करीब 20 मिनट तक रही और दोपहर दो बजे हवा शांत पड़ गई। जिससे लोगों ने राहत की संास ली। इस बीच हल्की बूंदाबांदी भी रही, जिससे मौसम ठंडा हो गया।

नाचना क्षेत्र में तूफान ने मचाई तबाही

जैसलमेर के नाचना क्षेत्र में रविवार रात आए तेज आंधी के साथ तूफान ने विद्युत तंत्र को काफी नुकसान पहुंचाया है। नाचना क्षेत्र में 33 केवी के 5 पोल और 11 केवी के 100 पोल धाराशायी हो गए। जोधपुर डिस्कॉम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। रविवार देर रात तूफान आने से नाचना पंचायत समिति के 25 गांव और 100 ढाणिया 20 घंटे से अंधेरे में है।

जानकारी के अनुसार नाचना पंचायत समिति में रविवार देर रात आए तेज आंधी के साथ तूफान ने जोधपुर डिस्कॉम के 33 केवी के 5 पोल और 11 केवी के 100 पोल टूट कर नीचे गिर गए। डिस्कॉम की अलग-अलग लाइनों के कुल 105 पोल गिर चुके हैं। सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया। इसके साथ ही टूटे पोल कि जगह नए पोल खड़े करके बिजली आपूर्ति सुचारू करने की कवायद शुरू कर दी है।

अंधड़ और बारिश ने मचाई तबाही, मंडियों में भीगा अनाज

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कोटा सहित हाड़ौती अंचल में अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। करीब 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं और जोरदार बारिश ने भारी तबाही मचाई। कोटा, झालावाड़, बूंदी और बारां में पेड़, बिजली के खंभे, होर्डिंग्स गिरने से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए और विद्युत आपूर्ति घंटों ठप रही।

कोटा की भामाशाह मंडी, बूंदी की कुंवारती मंडी और बारां की कृषि उपज मंडी में खुले में रखा अनाज भीग गया। सैकड़ों बोरी गेहूं व सरसों खराब हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। कोटा शहर के छावनी, जवाहर नगर, सब्जी मंडी चौराहा सहित कई इलाकों में पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए।

तेज हवाओं के चलते घरों व दुकानों के टिन-टप्पर उड़ गए, टेंट व शामियानों को नुकसान पहुंचा। इससे शादी-विवाह जैसे समारोहों में खलल पड़ा और आयोजकों-महमानों को भारी असुविधा हुई। झालावाड़, बारां व बूंदी में कई जगह छतों के कवेलू और टीनशेड उड़ गए।

बूंदी में चने के आकार के ओले गिरे और एक हाई मास्क लाइट ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिर गई। बारां के बड़गांव में दीवार गिरने और पेड़ ट्रैक्टर पर गिरने जैसी घटनाएं भी सामने आईं। कोटा में 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। तापमान में गिरावट से मौसम ठंडा और सुहावना हो गया।