
जयपुर। दीपोत्सव पर दिवाली पर छुट्टियों में सफर करने वालों के लिए खुशखबर है। कई रूट पर हवाई किराया पिछले साल के दिवाली सीजन के मुकाबले 20 से 25 फीसदी तक घट गया है। यह गिरावट डोमेस्टिक रूट के लिए है। किराए में कमी के पीछे यात्रियों की बढ़ती क्षमता और तेल की कीमतें घटने का तर्क दिया जा रहा है। कई रूट पर हवाई टिकट ट्रेन के किराए से भी कम पर उलपब्ध हो रहा है।
ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो ने 28 अक्टूबर से तीन नवंबर की समयावधि की अग्रिम खरीद तिथि के आधार पर घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराए का विश्लेषण किया। यह दिवाली के आसपास का समय है।
विश्लेषण के मुताबिक बेंगलूरु- कोलकाता उड़ान के लिए औसत हवाई किराए में सबसे ज्यादा 38 फीसदी की गिरावट आई है। इस रूट के लिए पिछले साल 10- 16 नवंबर तक किराया 10,195 रुपए था जो इस बार घटकर 6,319 रुपए रह गया। दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर रूट पर टिकट की कीमतों में 32 फीसदी की गिरावट आई है।
किराए में कमी का यह रहा कारण
इक्सिगो के सीईओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि पिछले साल सीमित क्षमता के कारण हवाई किराए में उछाल आया था। इस साल अतिरिक्त क्षमता जोड़ी है। इससे किराए में कमी आई है।
Published on:
14 Oct 2024 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
