
जयपुर। फाल्गुनी बयार भी प्रदेश के बाशिंदों को ठिठुरा रही है। प्रदेश में सर्दी के तेवर तीखे बने हुए हैं और अगले सप्ताह के मध्य तक प्रदेशवासियों को गलन और ठिठुरन से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नहीं है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में जहां पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बने हुए हैं, वहीं उत्तर-पूर्वी इलाकों में चक्रवाती तंत्र के असर से हवा की दिशा में लगातार बदलाव होने से अगले सप्ताह के मध्य तक प्रदेश के कई इलाकों में मावठ होने व रात के तापमान में पारा दो से चार डिग्री तक गिरने का अंदेशा है। ऐसे में प्रदेश के पूर्व और पश्चिमी इलाकों में सर्दी के तेवर तीखे रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
यहां जमाव बिंदू पर पारा
सीकर के फतेहपुर में बीती रात भी पारा जमाव बिंदू पर ठहरा रहा। कस्बे में बुधवार को जहां न्यूनतम तापमान माइनस 0.2 डिग्री रहा, वहीं बीती रात भी पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। कस्बे में आज सुबह आसमान साफ रहा, वहीं तेज रफ्तार से बही सतही हवा से मौसम सर्द रहा है। राजधानी में बीती रात से बादलों की आवाजाही थमते ही रात के तापमान में एक डिग्री गिरावट आई और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
शहर में मौसम का मिजाज ठंडा रहा
आज सुबह शहर में मौसम का मिजाज ठंडा रहा। सूर्योदय के बाद मौसम में थोड़ी गर्माहट महसूस हुई, लेकिन करीब दस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बही पुरवाई हवा ने धूप की तपिश को कम कर दिया। शहर में आज सुबह नौ बजे दिन का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज दिन में आसमान साफ रहेगा, वहीं दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने पर मौसम में गर्माहट महसूस हो सकती है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट होने से रात में सर्दी के तेवर फिलहाल तीखे रहेंगे।
मौसम के सिर फूट रहा रेलवे के लचर सिस्टम का ठीकरा
उत्तरी राज्यों में मौसम का मिजाज सुधरने के बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी कायम है। मौसम में बड़े बदलाव नहीं होने पर भी ट्रेनों का संचालन समयानुसार नहीं होने से रेलयात्री परेशान हैं। रेलवे प्रशासन जहां ट्रेनों के संचालन में हो रही देरी के लिए खराब मौसम को जिम्मेदार ठहरा रहा है, जबकि मौसम विभाग की सूचना के अनुसार उत्तर पूर्व भारत में मौसम का मिजाज ठीक होने के बावजूद ट्रेनों का संचालन रोजाना प्रभावित हो रहा है। बीते दो तीन दिनों से देरी से चल रही ट्रेनों की संख्या में कमी जरूर आई है, लेकिन फिर भी रोजाना लेट चल रही ट्रेनों से रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह तक उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में चार ट्रेनें करीब छह घंटे तक देरी से चल रही हैं।
रेलवे कंट्रोल रूम से मिली आज सुबह छह बजे तक की स्थिति के अनुसार आज भुज-बरेली आला हजरत 06 घंटे, सियालदाह-अजमेर 03 घंटे, राजेंद्रनगर पटना-अजमेर 02 घंटे 30 मिनट और जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट 01 घंटे विलंब से चल रही है।
Published on:
08 Feb 2018 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
