12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather news || तेज हवा के साथ बारिश,10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

तेज हवा के साथ बारिशप्रदेश में पलटा मौसमजयपुर सहित कई जिलों में हुई बारिश10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 24, 2020

तेज हवा के साथ बारिश,10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

तेज हवा के साथ बारिश,10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश में मौसम पलटा हुआ है। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को हल्की बारिश हुई और बादल छाए रहे। शहर के राजापार्क,आदर्श नगर, शास्त्री नगर, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, वैशालीनगर और जेएलएन मार्ग पर दोपहर तकरीबन सवा दो बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। बारिश के बाद शहर के तापमान में भी गिरावट हुई है। जयपुर का दिन का तापमान9 डिग्री लुढ़क कर २०.७ सेल्सियस दर्ज हुआ। अगले 48 घंटों के दौरान भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे पहले सोमवार को भी जयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर सहित कई इलाकों में बारिश हुई थी। सर्वाधिक बारिश श्रीगंगानगर में 1.2 मिमी दर्ज की गई।
वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के १० जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक २५ मार्च को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर जिले में एक दो स्थानों पर 30 से 40 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई है।
ओलावृष्टि के साथ बारिश
वहीं 26मार्च को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर,बाड़मेर, नागौर, सीकर,झुंझुनू, अलवर, भरतपुर,अजमेर, जयपुर, कोटा, बारां, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर और झालावाड़ जिले में एक दो स्थानों पर 30 से 40 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई है।
यहां जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 27 मार्च को प्रदेश के कुछ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों में तेज हवा केसाथ ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि सीकर,झुंझुनु, अलवर,भरतपुर, अजमेर और जयपुर जिले में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
28 मार्च को सीकर, झुंझुनू, दौसा, जयपुर में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
एक नजर प्रदेश के विभिन्न स्थानों के तापमान पर
अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.9 21.9
जयपुर 29.8 20.7
पिलानी 33.4 ..
सीकर 33.0 20.5
कोटा 34.6 22.2
डबोक 34.4 29.6
बाड़मेर 35.4 25.7
जैसलमेर 34.2 22.4
जोधपुर 34.4 22.4
फलौदी 33.6 24.4
बीकानेर 34.4 22.4
चूरू 34.4 21.
श्रीगंगानगर 31.6 19.3