scriptबारिश में सड़कों का बुरा हाल…हुजूर इन सड़कों पर जरा चलकर दिखाओ तो जानें | rainy season bad road in jaipur jda and nigam | Patrika News
जयपुर

बारिश में सड़कों का बुरा हाल…हुजूर इन सड़कों पर जरा चलकर दिखाओ तो जानें

मानसून से पहले बनाई सड़कें भी हुईं क्षतिग्रस्त, अब गड्ढों को भरने के लिए डाल रहे ग्रेवल

जयपुरJul 31, 2023 / 08:21 pm

Ashwani Kumar

बारिश में सड़कों का बुरा हाल...हुजूर इन सड़कों पर जरा चलकर दिखाओ तो जानें

बारिश में सड़कों का बुरा हाल…हुजूर इन सड़कों पर जरा चलकर दिखाओ तो जानें

जयपुर. सड़कों पर लीपापोती करने वाले अभियंताओं की एक दिन की तेज बारिश ने ही पोल खोलकर रख दी है। शहर की सड़कों को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़कों में किस तरह का भ्रष्टाचार होता है और खास सड़कों का अभियंता कैसे ध्यान रखते हैं। शनिवार को हुई तेज बारिश से खास सड़कें ज्यों की त्यों हैं और आम सड़कों पर गड्ढे ऐसे हुए कि जनता का चलना दूभर हो गया है। अब जेडीए और दोनों नगर निगम इन सड़कों पर ग्रेवल का मरहम लगाकर खानापूर्ति कर रहे हैं।
-गोविंद मार्ग की कुछ माह पहले ही जेडीए ने मरम्मत करवाई। अब सेठी कॉलोनी के आस-पास मुख्य सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं।

-पिंक स्क्वॉयर मॉल के सामने वाली सड़क पर तो इतने गड्ढे हो चुके हैं कि वाहन चालक अपना रास्ता बदल लेते हैं।
-सहकार भवन के नीचे गड्ढों की वजह से वाहन चालक परेशान हैं।

-अजमेर रोड, शंकर नगर के पास निगम ने सीवर लाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत की। अब सड़क पर अनगिनत गड्ढे हो गए।
-दिल्ली हाईवे पर तो सड़क क्षतिग्रस्त होने से मानबाग तिराहे से सड़वा मोड़ तक वाहनों को डायवर्ट किया गया।

-मानसरोवर में भी कई ऐसी सड़कें हैं जो बारिश में जवाब दे गईं। इन सड़कों को बने हुए एक वर्ष ही हुआ।
-पृथ्वीराज नगर की कॉलोनियों में सड़कें ही बह गईं। अब नीचे वाली सतह ऊपर आ गई है।……

अभियंताओं के लिए बरसात अवसर

जेडीए और निगम अभियंताओं के लिए बरसात किसी अवसर से कम नहीं हैं। निम्न गुणवत्ता वाली सड़कें बारिश में क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और मरम्मत के नाम पर फिर पैसा खर्च किया जाता है।
-500 करोड़ रुपए की सड़कें बनाते हैं जेडीए-निगम

-30 करोड़ रुपए सड़कों की मरम्मत पर किए जाते हैं खर्च

-40 करोड़ रुपए की सड़कें जेडीए ने मानसून से पहले बनाईं

Hindi News/ Jaipur / बारिश में सड़कों का बुरा हाल…हुजूर इन सड़कों पर जरा चलकर दिखाओ तो जानें

ट्रेंडिंग वीडियो