
बारिश
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से बने परिसंचरण तंत्र के चलते रविवार को राजधानी जयपुर समेत ज्यादातर संभागों में तेज हवाओं के साथ गिरते तापमान में बारिश ने गर्मी में भी लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। दोपहर बाद शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही। पश्चिमी राजस्थान के फलोदी, जोधपुर में सर्वाधिक बारिश 35.6 मिमि तथा पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश शाहपुरा, भीलवाड़ा में 75 मिमि इसके अलावा नीमराणा, अलवर में 60 मिमि, खेतड़ी, झुंझुनू में 50 मिमि राजधानी जयपुर में 7.6 मिमि बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के हिसाब से पश्चिमी विक्षोभ आज भी परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है तथा एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र वायुमंडल के निचले स्तरों में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। यही वजह है कि राज्य के सभी संभागों में बारिश तंत्र बना हुआ है। मौसम विभाग के हिसाब से आने वाली 2 मई से 4 मई तक राज्य के 95 फीसदी जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान में भी भारी गिरावट हो रही है। यह पहला मौका है जब मई के महीने में राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 29.5 जो सामान्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस कम है। अजमेर में अधिकतम तापमान 30.2 जो कि सामान्य से 9.6 सेल्सियस कम है।
तेज आंधी के साथ बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के हिसाब से मौसमी तंत्र के कारण कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश, तेज हवाओं (40-50 Kmph) का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से सक्रिय होने के कारण आने वाली 4 मई तक आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग की जानकारी के हिसाब से आने वाले तीन दिन अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर जोधपुर, बीकानेर और भरतपुर संभागों में कही कही पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। मोटे तौर पर मानें तो आने वाले तीन दिन राजस्थान के 95 फीसदी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। यलो अलर्ट के हिसाब से आने वाले इन तीन दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा साथ में कई स्थानों पर ओले भी गिरेंगे।
यह भी पढ़े:खाटू नरेश के भक्तों को गहलोत सरकार का तोहफा, दर्शन का करने तक सफर हुआ आसान
सभी जिलों में गिरा पारा
जयपुर में अधिकतम तापमान 29.5 जो सामान्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस कम है। अजमेर में अधिकतम तापमान 30.2 जो कि सामान्य से 9.6 सेल्सियस कम है। भीलवाड़ा में अधिकतम 31.4 जो कि सामान्य से 8.8 सेल्सियस कम है। अलवर में अधिकतम 29.0 जो कि सामान्य से 11.7 सेल्सियस कम है। सीकर में अधिकतम 26.2 सामान्य से 13.0 कम, कोटा में अधिकतम 32.0 सामान्य से 9.4 कम, चित्तौड़गढ़ में अधिकतम 33.9 सामान्य से 6.9 कम,
बाड़मेर में अधिकतम 32.9 सामान्य से 8.4 कम, जैसलमेर में अधिकतम 31.0 सामान्य से 10.0 कम, जोधपुर में अधिकतम 32.6 सामान्य से 7.8 कम, बीकानेर में अधिकतम 30.5 सामान्य से 10.4 कम, चूरू में अधिकतम 29.5 सामान्य से 11.8 कम, श्री गंगानगर में अधिकतम 34.4 सामान्य से 5.6 कम, धौलपुर में अधिकतम 30.2 यहां भी सामान्य से कम तापमान रहा है।
Published on:
01 May 2023 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
