Raj Bhavan Constitution Park: जयपुर। जेडीसी रवि जैन रविवार शाम को राजभवन में संविधान पार्क और नेहरू बाल उद्यान पहुंचे। उन्होंने जेडीए अधिकारियों के साथ दोनों पार्कों का दौरा किया। इस दौरान जेडीसी ने नेहरू बालोद्यान के रखरखाव को लेकर जेडीए अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए।
जेडीसी रवि जैन ने सबसे पहले नेहरू बालोद्यान पहुंचे, यहां अधिकारियों को रंग बिरंगे और सजावटी फुलवारी लगाने के निर्देश दिए। वहीं बालोद्यान में विभिन्न सिविल कार्यों को सही करने, पुस्तकालय के सुचारू संचालन के भी निर्देश दिए। जेडीसी ने नेहरु बालोद्यान के दौरे के बाद राजभवन में जेडीए की ओर से बनाए जा रहे हैं संविधान पार्क का भी दौरा किया। जेडीसी ने संबंधित अधिकारियों से संविधान पार्क की प्रगति के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। जेडीसी को सेन्ट्रल पार्क और रामनिवास गार्डन का भी निरीक्षण करना था, लेकिन वे इन दोनों जगहों पर नहीं पहुंच पाए।