
Raj Connect App : Adult ही नहीं, अब बॉलीवुड—कॉमेडी वीडियो भी हटाए
सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर
कोरोना कहर के बचाव की जानकारी देने, राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से मोबाइल एप राजकनेक्ट ( Raj Connect App ) जारी किया है। इसमें मनोरंजन के नाम पर एडल्ट वेबसीरीज वीडियो कंटेंट ( Adult Video ) अपलोड था। इसको लेकर और पत्रिका डॉट काम पर खबर चलाने और डेली न्यूज ( daily news patrika ) ने ' राजस्थान सरकार का एप ... वीडियो कंटेंट एडल्ट ' शीर्षक से खबर प्रकाशित कर मामला उजागर किया। इसके बाद विभाग ने ना केवल एडल्ट वीडियो कंटेंट के लिंक हटा दिए, बल्कि बॉलीवुड फिल्में और कॉमेडी के भी वीडियो भी एप से हटा दिए है।
पीओसी के लिए डीओआईटी के पास आया एप
डीओआईटी के सहायक निदेशक रमेश चंद शर्मा ने बताया कि यह मोबाइल एप प्रूफ ऑफ़ कॉन्सेप्ट के लिए आया था। इसमें नई चीज की जांच की जाती है। जांच पूरी होती, इससे पहले ही कोविड—19 आ गया। तब इसके जरिए ही हमनें कोविड—19 से संबंधित काम भी एप के साथ किया। उन्होंने बताया कि पीओसी के लिए गवर्नमेंट स्तर पर प्रपोजल आता है, जिसमें जांच की जाती है। इसके लिए उच्च अधिकारी स्तर पर परमिशन मिलने पर ही जांच करते है।
कला और संस्कृति को दिखाया जाए
वेबसीरीज के बजाय राजस्थानी फिल्मों को मोबाइल एप पर अपलोड किया जाए तो बेहतर होगा। राजस्थानी की कई हिटस फिल्में दिखाई जाए तो युवा वर्ग राजस्थान के इतिहास को समझ सकेगा। कला और संस्कृति को दिखाया जाए। पर लगता है कि उच्च अधिकारियों की अनदेखी एडल्ट कंटेंट को बढावा दे रही है। — श्रवण सागर, अभिनेता, राजस्थानी फिल्म
उम्र की कोई सीमा तक नहीं
मोबाइल एप पर लॉगिन करने के लिए यूजर से उम्र नहीं पूछी जाती। यह सरकार की अनदेखी है। लगता है कि थर्ड पार्टी एप्लीकेशन पर अपना नाम देने से पहले पूरी तरह जांच नहीं गया। राजस्थान सरकार अपना कंटेंट और राजस्थान से संबंधित कंटेंट अपलोड करती तो बडा फायदा हो सकता है। — तरूण टांक, आईटी एक्सपर्ट
Updated on:
28 May 2020 01:30 pm
Published on:
28 May 2020 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
