31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raj Khatri : एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री में बनाया खास मुकाम, बन रहे हैं लोगों के लिए प्रेरणा

Raj Khatri Producer Indian Entertainment Industry Latest News : राज खत्री इसके अलावा आने वाले दिनों में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर भी कई प्रोजेक्ट्स लेकर आने वाले हैं। उनका कहना है कि ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ने देश में मनोरंजन को एक कारगर और सशक्त मंच दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Raj Khatri Producer Indian Entertainment Industry Latest News

Raj Khatri Producer Indian Entertainment Industry Latest News : फिल्म निर्माता और व्यवसायी Raj Khatri ने भारतीय फिल्म उद्योग में अपने अथक जुनून, हौसले और प्रयासों से एक ऐसा मुकाम बनाया है, जो नए लोगों को प्रेरित करने वाला है। राज खत्री आज भारतीय सिनेमा उद्योग में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वे & TV के चर्चित शो ‘और भाई क्या चल रहा है’ का निर्माण कर चुके हैं, जिसका 329 एपिसोड प्रसारित किया गया था और अभी इसके सभी एपिसोड जी 5 चैनल पर हैं।

फिलहाल राज खत्री अब इस पॉपुलर शो के दूसरे सीजन की तैयारी में जुट गए हैं। वे दावा करते हुए कहते हैं इस शो का दूसरा सीजन पहले सीजन से भी शानदार होने वाला है।

राज खत्री इसके अलावा आने वाले दिनों में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर भी कई प्रोजेक्ट्स लेकर आने वाले हैं। उनका कहना है कि ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ने देश में मनोरंजन को एक कारगर और सशक्त मंच दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से कुछ उद्योग ने तेजी से वृद्धि और विकास किया है, उस हिसाब से हमें आगे बढ़ना होगा। राज की इसी सोच ने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दी।


राज खत्री बताते हैं कि बहुत कम उम्र में ही उन्हें जीवन में अपने असली उद्देश्य का एहसास हो गया था, जो लोगों को कला के रूप में वापस देना था। उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से सिनेमैटोग्राफी और फिल्म-वीडियो प्रोडक्शन सीखने का फैसला किया और फिर मनोरंजन क्षेत्र में अपनी नई यात्रा शुरू की, एक स्वतंत्र प्रतिभा के रूप में फिल्मों और परियोजनाओं को बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं जो उद्योग के लिए और अधिक मूल्य जोड़ सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दर्शकों के दिलों में ज्यादा समय तक रहे।

Story Loader