शादाब अहमद / जयपुर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान गौरव यात्रा के रथ की शुक्रवार को पूजा अर्चना के बाद रवाना किया। मुख्यमंत्री आवास पर शाम को राजे ने रथ की विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद रथ के चालकों को राजे व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने साफा पहनाया और नारियल फोड़कर रथ को रवाना किया। इस दौरान खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा, जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, सांसद दुष्यंत सिंह, आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।
रथ से ही चलेगी ‘सरकार’ भी
रथ में मुख्यमंत्री के सोने के लिए एक पलंग की सुविधा है। इसके साथ ही आवश्यक कार्य करने के लिए कुर्सी और एक टेबल भी रथ में लगाई गई है। वहीं दो सोफे भी रहेंगे।