
राजधानी जयपुर के आईआईएस यूनिवर्सिटी के में पढने वाली छात्रा राजश्री शर्मा यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा बनी है। शनिवार को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था ।
इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सुब्रमणियम स्वामी ने शिरकत की थी। यहाँ राजश्री को बीएससी ओनर्स (जूलोजी) की डिग्री प्रदान की गयी। साथ ही में उन्हें अपने विषय में टॉप करने के लिए गोल्ड मैडल भी प्रदान किया गया।
खास बात यह है की राजश्री का कॉलेज के जरिये विप्रो कम्पनी में प्लेसमेंट भी हो गया है। राजश्री की इस उपलब्धि से उसके परिजनों में खुशी का माहौल है । राजश्री के पिता का कहना है की बेटिया जब कोई मूकाम हासिल करती है तो बेटो से भी ज्यादा खुशी उन्हें होती है।
राजश्री ने बताया की उन्होंने इसके लिए खूब मेहनत की और मम्मी पापा के साथ टीचर्स का भी खूब साथ मिला। अब मम्मी पापा के सपनो को पंख लगाना चाहती हूँ।
Published on:
17 Jan 2016 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
