scriptकोरोना से निपटने के लिए राजस्थान सरकार की बड़ी तैयारी,,,सरकारी फाइलें बनेंगी ई—फाइल | rajasthan | Patrika News

कोरोना से निपटने के लिए राजस्थान सरकार की बड़ी तैयारी,,,सरकारी फाइलें बनेंगी ई—फाइल

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2020 08:49:59 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

फाइल घर से शुरू होगी और अफसरों के होंगे डिजीटल सिगनेचरसरकारी कार्यालयों में जल्द होगी वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्थाआईटी विभाग बढ़ा रहा है ई—आफिस का दायराविभाग के अधिकारी ई—आॅफिस सिस्टम में ई—साइन,डिजीटल सिगनेचर, ई—फाइलिंग जैसे मॉडयूल जोडने की कवायद

Work from home

वर्क फ्रॉम होम को निजी दफ्तरों के साथ सरकारी कार्यालयों में भी अपनाया जा रहा है।


जयपुर।
राज्य सरकार अब मान चुकी है कि सरकारी कामकाज में तकनीक का उपयोग करके प्रदेश में कोरोना संक्रमण को आसानी से रोका जा सकता है। लिहाजा राज्य सरकार प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम के जरिए काम कराने की दिशा में तेजी से काम कर रही है । वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था के लिए आईटी विभाग सचिवालय समेत कुछ विभागों में अभी तक सीमित दायरे में संचालित ई—आॅफिस सिस्टम का दायरा बढ़ाने की कवायद कर रहा है। जिससे सचिवालय से लेकर पंचायत स्तर के कार्यालयों में कार्मिक घर बैठे ही विभागीय फाइल शुरू करने से लेकर सभी स्तरों पर सुझाव और उच्च अधिकारियों की अंतिम मंजूरी तक सब कुछ ई—आॅफिस के जरिए कर सकेंगे। आईटी विभाग के एक्सपर्ट इसके लिए ई—आॅफिस सिस्टम में फाइलिंग, ई—साईन,डिजीटल हस्ताक्षर समेत कई मॉडयूल जोड़ने पर काम कर रहे हैं। आईटी एक्सपर्ट की माने तो आने वाले कुछ महीनों में वर्क फ्रॉम होम के जरिए ही सरकारी कार्यालयों में काम होना शुरू हो जाएगा।
कोरोना काल में नई राहे अभियान के तहत राजस्थान पत्रिका ने सचिवालय समेत सभी सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था को लेकर लगातार समाचार प्रकाशित किए थे। जिनमें बताया गया था कि किस तरह वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था के जरिए सरकारी काम काज घर से ही आसान बनाया जा सकता है और कोरोना संक्रमण को कम किया जा सकता है।
कोरोना संक्रमण के बीच ऐसे खुलेंगी नई राहें

आईटी विभाग की कवायद
अभी ई—आफिस केवल सचिवालय के कुछ विभागों में ही संचालित
वर्क फ्रॉम होम के जरिए इसक कामकाज का दायरा बढ़ाया जा रहा है
ई—फाइलिंग,ई—साइन,ई—सिग्नेचर जैसे मॉडयूल पर होगा सरकारी काम
ई—साइन और ई—सिग्नेचर व्यवस्था पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी
ओटीपी और आधार कार्ड के जरिए होगा प्रमाणीकरण
पुरानी फाइलें रेफरेंस के लिए भी सिस्टम में मौजूद रहेंगी
अब सरकार को करना होगा ये
कार्मिकों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कम्प्यूटर व अन्य संसाधन उपलब्ध कराना
हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा
विभागों में उन कामों की पहचान करना जो आसानी से घर से हो सकते हैं
वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो