7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: अगले 4 साल तक मिलेंगे फ्री गेहूं, दिवाली से पहले PM मोदी ने कर दिया बड़ा एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से राजस्थान के 4 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। जानें ....

less than 1 minute read
Google source verification

Free Ration: केंद्र सरकार ने गरीबों को मुफ्त अनाज वितरण की योजना चार साल बड़ा दी है। यानी गरीबों को 2028 तक मुफ्त अनाज मिलता रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) समेत सभी सरकारी योजनाओं के तहत फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति जारी रखने को मंजूरी दी गई। इससे राजस्थान के साढ़े 4 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।

केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चावल फोर्टिफिकेशन पहल पीएमजीकेएवाई (खाद्य सब्सिडी) के हिस्से के रूप में 100 फीसदी वित्त पोषण के साथ जारी रहेगी। सभी कल्याणकारी योजनाओं के तहत फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति के लिए केंद्र ने 17,082 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इससे देश के 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : 11 , 12 और 13 अक्टूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, बैंक और दफ्तर रहेंगे बंद; जानें क्यों?

31 अक्टूबर तक करवा लें E-KYC

खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों के पास अब केवल 31 अक्टूबर तक का समय है, समय रहते ई-केवाईसी करवा लें। नहीं तो लाभार्थी योजना से बाहर हो जाएंगे। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश और भारत सरकार के निर्देश पर ऐसे लाभार्थी का नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा सकती है। जिन्होंने समय से पहले ई-केवाईसी नहीं करवाई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में इन प्लॉट मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई, भूखण्ड होंगे निरस्त; कलक्टर ने दिए निर्देश