
Rajasthan 5th Board Results 2018- see result here
जयपुर। राजस्थान डाइट शिक्षा बोर्ड ने 5 वीं बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए हैं। हालांकि ये कुछ जिलों में घोषित हुआ है और कुछ में नहीं। दरअसल पांचवीं बोर्ड के नतीजे जिलेवार घोषित किए जाते हैं। ऐसे में कुछ जिलों में परिणाम जारी कर दिए, लेकिन कुछ में अब भी घोषणा बाकी है। जिला जयपुर , बाड़मेर, बारां, कोटा , सीकर में बच्चों को अपना रिजल्ट मालूम चल गया है, वहीं जोधपुर जिले के बच्चे अब भी नतीजों के इंतजार में हैं।
यहां पता करें अपना रिजल्ट
आप अपना रिजल्ट http://results.patrika.com/ पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप विभाग की वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in पर भी आप अपना परिणाम देख सकते हैं। यहां आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे। एक रोल नम्बर का तो दूसरा नाम का। अगर आप रोल नम्बर से रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो रोल नम्बर वाले बॉक्स में एंट्री करें और Get Result Mark Sheet पर क्लिक करें। यदि आप नाम से सर्च करना चाहें तो नाम वाले बॉक्स को फिल करें। अपने पिता के नाम के आगे लिखे अपने नाम पर क्लिक करें और आपको टोटल माक्र्स के साथ अपना रिजल्ट मिल जाएगा।
जोधपुर में इसलिए हो रही देरी
प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2018 की ओएमआर सीट जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में विलंब से पहुंच रही है, जबकि एसआईआरटी उदयपुर के निर्देशानुसार तो सोमवार तक रिजल्ट घोषित किया जाना था। जानकारी के अनुसार पांचवीं मूल्यांकन की ओएमआर सीट एसआईआरटी उदयपुर के निर्देशानुसार 18 अप्रेल तक जांच पूर्ण कर संग्रहण एवं मूल्यांकन केन्द्रों से डाइट में जमा करवाने के निर्देश थे। जिसके बाद सात दिन के भीतर अंकों को ऑनलाइन कर समय पर परीक्षा परिणाम सोमवार तक जारी करना था। ब्लॉकों से ओएमआर शीट डाइट कार्यालयों में समय रहते जमा नहीं हुई। जोधपुर डाइट में पांचवीं बोर्ड प्रभारी किशन स्वरूप शर्मा का कहना है कि कुछ टेक्निकल एक्टिविटी के चलते रिज़ल्ट जल्द घोषित किया जाएगा।
इस मामले को लेकर डाइट ने भी स्पष्ट किया हैं कि परीक्षा परिणाम में समग्र देरी होने पर संबंधित कार्यालयों की जिम्मेदारी रहेगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य शंकरसिंह चंपावत ने बताया कि 5 से 13 अप्रेल तक परीक्षा आयोजित हुई। कैलेंडर के अनुसार चार सप्ताह के भीतर रिजल्ट आना चाहिए। उम्मीद हैं कि अगले सप्ताह से पहले तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। एक ब्लॉक से ओएमआर शीट आना बाकी है। गौरतलब है कि जोधपुर जिले में 5090 विद्यालय के समस्त राजकीय एवं निजी (हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम) के 78 हजार 7 सौ 61 परीक्षार्थियों ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा में भाग लिया है।
ऐसे हुआ ग्रेडिंग का निर्धारण
परीक्षा के लिए मूल्यांकन व्यवस्था 5 पॉइन्ट स्केल आधार पर है । 91 से 100 अंक पर ए प्लस, 76 से 90 अंक पर ए, 61 से 75 अंक पर बी, 41 से 60 अंक पर सी, 0 से 40 अंक पर डी। मूल्यांकन में 20 अंक सत्रांक एवं 80 अंक लिखित परीक्षा हुई है।
इस निर्देश के बाद शुरू हुआ था 5 वीं बोर्ड
प्रदेश में इस सत्र से पांचवीं कक्षा में भी जिला स्तरीय बोर्ड लागू करने के लिए शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने तत्कालीन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों को पास करने की अनिवार्यता लागूकर शिक्षा का ढर्रा खराब कर दिया। अब आने वाले सत्र से कक्षा 5 में जिला स्तरीय बोर्ड एवं 8वीं में बोर्ड के माध्यम से परीक्षा करवाई जाएगी। इस निर्देश के बाद इस बार से 5 वीं बोर्ड परीक्षा शुरू की गई। जिसका परिणाम आज देर शाम बोर्ड ने जारी कर दिया है।
Published on:
01 May 2018 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
