30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kotputli News: अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह निकला करोड़पति, वैध आय से 273 प्रतिशत अधिक मिली संपत्ति

Jaipur acb: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार सुबह पावटा-प्रागपुरा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। मामला आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jun 17, 2025

Jaipur acb

ईओ से पूछताछ करती एसीबी (फोटो- एक्स)

Jaipur acb action: जयपुर एसीबी ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पावटा-प्रागपुरा नगर पालिका में कार्रवाई की है। यहां पदस्थापित अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा के खिलाफ एसीबी ने ऑपरेशन मीटिंग चलाया।


बता दें कि एसीबी ने जांच में पाया कि फतेह सिंह ने आय से 273 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित की है। एसीबी ने इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन मनी मीटिंग' नाम दिया। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान सिंह चौधरी की अगुवाई में की गई। दस्तावेज पावटा, विराटनगर और थानागाजी से जब्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री महेश जोशी समेत 5 की संपत्ति की ईडी ने अटैच… जानें, क्यों नहीं मिली जमानत


फतेह सिंह ने कितनी अर्जित की संपत्ति


-एक करोड़ 30 लाख रुपए के दो लग्जरी फ्लैट
-नीमकाथाना में 1.05 हेक्टेयर कृषि भूमि
-अलवर के रघुनाथसर में करीब 15 बीघा जमीन
-राजधानी जयपुर में फॉर्म हाउस डेवेलप कर करीब 80 लाख रुपये की बेनामी संपत्ति
-एसीबी ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्ता सूचना और सतर्कता रिपोर्ट के आधार पर की गई

एसीबी जुटा रही दस्तावेज


ईओ फतेह सिंह मीणा के जयपुर में जगतपुरा स्थित फ्लैट, थानागाजी स्थित निवास, गढ़ बसई स्थित फॉर्म हाउस पर एसीबी की छापेमारी जारी है। फतेह सिंह के करीबी प्रमोद कुमार के कोटपूतली स्थित निवास, नजदीकी व्यक्ति कैलाश गुर्जर के शाहपुरा स्थित निवास, ईओ के पावटा की त्रिवेणी सिटी स्थित किराए के मकान, पावटा-प्रागपुरा नगर पालिका में ईओ के दफ्तर पर भी छापेमारी जारी है। नगर पालिका पावटा, विराटनगर, उप पंजीयक कार्यालय और थानागाजी से भी एसीबी की टीमें दस्तावेज जुटा रही हैं।