
तीन साल बाद हो रही Rajasthan Adhyapak Patrata Pariksha REET 2017-2018 के परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त स्थाई नोडल एजेन्सी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अधिसूचना जारी की हैै। Rajasthan Adhyapak Patrata Pariksha REET 2017-2018, 11 फरवरी को पूरे प्रदेश में एक साथ होगी। Rajasthan Adhyapak Patrata Pariksha REET 2017-2018 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 नवम्बर से शुरू होगी। इसके लिए 30 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। पात्रता के लिए परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा।
बोर्ड की सचिव और समन्वयक रीट मेघना चौधरी ने बताया कि रीट के लिए परीक्षा आवेदन-पत्र आॅनलाइन वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet 2017 पर भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अनुदेश व प्रपत्र वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन के अलावा किसी भी प्रकार से किया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। Rajasthan Adhyapak Patrata Pariksha REET 2017-2018 दो स्तर के लिए होगी। छह से आठवीं कक्षा तक के अध्यापकों की द्वितीय स्तर की परीक्षा पहली पारी में सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी, जबकि कक्षा 1 से 5 तक के अध्यापकों के लिए प्रथम स्तर की पात्रता परीक्षा दूसरी पारी में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। दोनों परीक्षाएं एक ही दिन 11 फरवरी को होंगी। रीट के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय एक स्तर की परीक्षा के लिए 550 रुपए शुल्क चुकाना होगा। दोनों स्तर की परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क 750 रुपए रखा गया है। समन्वयक ने बताया कि रीट–2017 के आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी को निर्धारित बैंकों में चालान अथवा डेबिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। इसके बाद बैंक से शुल्क का सत्यापन होने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा आवेदन भर सकेगा।
60 प्रतिशत अंक जरूरी
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2017-2018 के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। राज्य सरकार के गजट नोटिफिकेशन के तहत अनुसूचित क्षेत्रों के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए यह कट ऑफ 36 प्रतिशत है। इसके अलावा किसी भी वर्ग को न्यूनतम अंक प्रतिशत में रियायत नहीं मिलेगी।
तीन वर्ष का सर्टिफिकेट
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2017-2018 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अध्यापक पात्रता के लिए तीन वर्ष के लिए प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। पूर्व में आरटेट और रीट दे चुके अभ्यर्थी अपने परिणाम उन्नयन के लिए भी फिर से रीट परीक्षा में बैठ सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा।
40 हजार पद के लिए होगी परीक्षा
राज्य सरकार ने फिलहाल राज्य में 25 हजार अध्यपकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, लेकिन Rajasthan Adhyapak Patrata Pariksha REET 2017-2018 और भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व पद की संख्या 40 हजार तक जा सकती है। जरूरत के मुताबिक राज्य सरकार पदों में बढ़ोतरी कर सकती है।
Published on:
27 Oct 2017 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
