जयपुरPublished: Nov 10, 2023 11:23:20 am
Umesh Sharma
नामांकन वापसी के साथ ही राजस्थान में चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। भाजपा ने सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, वहीं कांग्रेस ने 199 सीट पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। एक सीट आरएलडी के लिए छोड़ी गई है। प्रत्याशियों पर नजर डाली जाए तो दोनों ही पार्टियों का फोकस ओबीसी वर्ग पर ज्यादा रहा है।
नामांकन वापसी के साथ ही राजस्थान में चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। भाजपा ने सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, वहीं कांग्रेस ने 199 सीट पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। एक सीट आरएलडी के लिए छोड़ी गई है। प्रत्याशियों पर नजर डाली जाए तो दोनों ही पार्टियों का फोकस ओबीसी वर्ग पर ज्यादा रहा है। कांग्रेस ने कुल 200 सीटों में 62 पर ओबीसी वर्ग के प्रत्याशियों को टिकट दिया है। भाजपा दो कदम आगे है और उसने 64 सीटों पर ओबीसी वर्ग के नेताओं को प्रत्याशी बनाया है। वहीं सामान्य वर्ग के मामले में भी भाजपा आगे हैं और उसने 64 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, वहीं कांग्रेस ने सामान्य वर्ग के 43 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। हालांकि कांग्रेस ने 14 मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने एक भी मुस्लिम को प्रत्याशी नहीं बनाया है।