
Rajasthan Assemble Election 2023: अब तक 283 करोड़ रुपए की नगदी-शराब जब्त
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की आदर्श आचार-संहिता लागू होने के बाद पुलिस, प्रशासन व अन्य विभागों की ओर से की जा रही जांच में अब तक 283 करोड़ रुपए की अवैध नकदी, अवैध शराब व सामग्री जब्त की जा चुकी है। यह वर्ष 2018 के चुनाव के मुकाबले 400 प्रतिशत ज्यादा है। खास बात यह है कि महज 16 दिनों में विभाग के उड़नदस्तों और विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों की टीमों ने यह अवैध नगद मुद्रा, अवैध शराब की खेप और अन्य सामान जब्त किया है। अब मतदान में 20 दिन से 25 दिन का समय है, ऐसे में जांच में और ज्यादा नगदी जब्त होने की संभावना है।
जयपुर जिला रहा अव्वल
जयपुर जिले में अब तक सबसे अधिक 54.62 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती हुई है। अलवर जिले में 15.53 करोड़, उदयपुर में 15.36 करोड़, भीलवाड़ा में 14.26 करोड़, बांसवाड़ा में 14.25 करोड़, जोधपुर में 12.08 करोड़, बाड़मेर में 10.98 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 9.81 करोड़, नागौर में 9.33 करोड़, हनुमानगढ़ में 8.87 करोड़, गंगानगर में 8.84 करोड़, सीकर में 8.25 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती की गई है।
2018 में यह था हाल
2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो आचार-संहिता के दौरान तब 71.10 करोड़ रुपए की नगदी व अन्य सामान जब्त किया गया था। इसमें 15.49 करोड़ रुपए कैश, 20.44 करोड़ रुपए की शराब, 20.58 करोड़ रुपए के अन्य सामान व 14.59 करोड़ रुपए की ड्रग्स व नारकोटिक्स जब्त की गई थी।
Published on:
27 Oct 2023 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
