
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है। आज प्रश्नकाल के साथ बजट सत्र शुरू होगा। प्रश्नकाल में 49 सवाल सूचीबद्ध किए गए हैं। जिनमें तारांकित और अतारांकित सवाल शामिल हैं, जिनके जवाब दिए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न विभागों की अधिसूचनाएं और वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे।
इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी। जिसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भाग लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार की ओर से जवाब देंगे। राज्यपाल अभिभाषण पर बहस का यह आखिरी दिन होगा। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 19 फरवरी तक स्थगित कर दी जाएगी। 19 फरवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश करेंगेंं
सदन में आज दो याचिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी, जिसमें विधायक छगन सिंह राजपूत की याचिका है। जिसमें उन्होंने आहोर के ग्राम देलदरी में पशु चिकित्सालय खोलने की मांग की है और विधायक हंसराज मीणा की याचिका है। जिसमें उन्होंने सपोटरा में कालीसिंध नदी से पानी लिफ्ट कर बांधों में पानी लाने की मांग की है। दोपहर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सदन में उद्बोधन होगा। फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार की ओर से जवाब दिया जाएगा।
यह वीडियो भी देखें
आज के प्रश्नकाल में 49 सवाल सूचीबद्ध किए गए हैं। जिनमें 23 तारांकित और 26 अतारांकित सवाल हैं। सवाल उच्च शिक्षा, कृषि, शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जल संसाधन, नगरीय विकास और सहकारिता विभाग से संबंधित होंगे।
इसके बाद वित्त विभाग की छह, गृह विभाग की सात और आपदा प्रबंधन विभाग की चार अधिसूचनाएं पटल पर रखी जाएंगी। साथ ही, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति, और चिकित्सा शिक्षा विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन में पेश किए जाएंगे।
Published on:
07 Feb 2025 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
