16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

VIDEO: मिशन ‘राजस्थान फतह’ के लिए एक्शन मोड में कांग्रेस, इन ‘दिग्गज’ नेताओं पर टिकी चुनाव में जीत की उम्मीद

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Google source verification

जयपुर।

लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने गुरुवार रात को चुनाव संचालन समितियों की घोषणा कर दी। प्रदेश चुनाव समिति का सचिन पायलट को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पूर्व सीएम अशोक गहलोत को समन्वय समिति का जिम्मा सौंपा गया हैं। पार्टी ने कुल 9 चुनाव संचालन समितियों का गठन किया है, जिसमें सभी वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। सांसद रघु शर्मा को कैम्पेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। घोषणा पत्र समिति में हरीश चौधरी, सीपी जोशी को प्रचार-प्रसार व प्रकाशन समिति, गोविंद डोटासरा को मीडिया और कम्यूनिकेशन कमेटी, परसादी लाल मीणा को परिवहन, रेहाना रियाज को प्रोटोकॉल और मास्टर भंवर लाल को अनुशासन समिति का चेयरमैन बनाया गया है। इन कमेटियों में उपाध्यक्ष और समन्वयकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में सदस्यों की नियुक्ति भी की गई है। इसके अलावा पार्टी ने 40 पेनालिस्ट भी बनाए हैं।


प्रदेश चुनाव समिति में 44 नेता
चुनाव के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण प्रदेश चुनाव समिति में सचिन पायलट सहित 44 लोगों को शामिल किया गया है। इसमें रामेश्वर डूडी को उपाध्यक्ष और रमेश मीणा को समन्वयक बनाया गया है। इनके अलावा पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सीपी जोशी, मोहन प्रकाश, गिरिजा व्यास, नारायण सिंह, बीडी कल्ला, डॉ. चंद्रभान, भंवर जितेंद्र सिंह, जुबेर खान, हरीश चौधरी, नमोनारायण मीणा, मास्टर भंवर लाल, गोपाल सिंह इडवा, लालचंद कटारिया, महादेव सिंह खण्डेला, करण सिंह यादव, रघु शर्मा, नरेंद्र बुढ़ानियां, अश्क अली टांक, हेमाराम चौधरी, दीपेंद्र सिंह शेखावत, शांति धारीवाल, परसराम मोरदिया, दुर्रु मियां, भरत सिंह, अमीन खान, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, ताराचंद भगोरा, बृजेंद्र ओला, दयाराम परमार, ममता शर्मा, ज्योति मिर्धा, सुखराम विश्नोई, विजयलक्ष्मी विश्नोई, कुलदीप इंदौरा, पवन गोदारा, अशोक चांदना, राकेश पारीक, रेहाना रियाज, अभिमन्यू पूनियां और जगदीश श्रीमाली को सदस्य बनाया गया है।


18 प्रवक्ता बनाए
पार्टी ने 18 प्रवक्ता भी बनाए हैं जो चुनाव के दौरान पार्टी का मीडिया के समक्ष पक्ष रखेंगे। इसमें शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास, सुरेश चौधरी, विजय लक्ष्मी विश्नोई, गिरिराज गर्ग, सुशील शर्मा, कुलदीप इंदौरा, पंकज मेहता, रतन देवासी, विचार व्यास, नीरज डांगी, पवन गोदारा, बालेंद्र सिंह शेखावत, प्रदीप चतुर्वेदी, शंकर यादव, समृद्ध शर्मा, मुकेश भाकर, मुरारी लाल मीणा और रंजू रामावत को प्रवक्ता बनाया गया है।


ये बनाई समितियां
समन्वय समिति-पूर्व सीएम अशोक गहलोत
कैम्पेन कमेटी-रघु शर्मा चेयरमैन, महेंद्र सिंह मालवीय उपाध्यक्ष, ***** मोहम्मद और ममता भूपेश समन्वयक।
मेनीफेस्टो कमेटी-हरीश चौधरी चेयरमैन, रघुवीर मीणा उपाध्यक्ष, मंजू मेघवाल और शकुंतला रावत समन्वयक।
प्रचार-प्रसार व प्रकाशन समिति-सीपी जोशी चेयरमैन, भंवर जितेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, अशोक चादंना समन्वयक, बालेन्दु शेखावत और अमीन कागजी उप समन्वयक।
मीडिया एंड कम्यूनिकेशन समिति-गोविंद सिंह डोटासरा चेयरमैन, अर्चना शर्मा उपाध्यक्ष, सत्येंद्र सिंह राघव, सौद सिद्धिकी और प्रशांत बैरवा समन्वयक
परिवहन समिति-परसादी लाल मीणा चेयरमैन, रतन देवासी उपाध्यक्ष, राकेश मोरदिया और अरुण कुमावत-समन्वयक
प्रोटोकॉल समिति-रेहाना रियाज चेयरमैन, धीरज गुर्जर उपाध्यक्ष, धर्मेन्द्र सिंह राठौड़और नीरज डांगी समन्वयक
अनुशासन समिति-मास्टर भंवर लाल मेघवाल चेयरमैन, दुर्रु मियां उपाध्यक्ष, सुशील शर्मा और वंदना माथुर समन्वयक