
,,,,
जयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा ने पहली सूची में हारी हुई सीटों पर जीत के लिए जातिगत समीकरण बदल बड़ा दांव खेला है। 9 सीटों पर पार्टी ने इस बार यह प्रयोग किया है। पार्टी ने तीन दिन पहले जिन 41 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे। उनमें से 40 सीटों पर पार्टी वर्तमान में हारी हुई है। पार्टी ने श्रीगंगानगर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, जालोर की 9 सीटों पर यह बदलाव किए हैं। पार्टी ने इन 9 सीटों पर उस जाति के उम्मीदवार का टिकट काटा है, जिस जाति के व्यक्ति को 2018 में उम्मीदवार बनाया था। यह सभी चुनाव हार गए। इन सीटों पर जीत के लिए इस बार अन्य जाति के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया गया है।
इन विधानसभा सीटों पर किया पार्टी ने बदलाव
- श्रीगंगानगर- 2018 में पंजाबी समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार वैश्य समाज के व्यक्ति को।
- लक्ष्मणगढ़- 2018 में ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार जाट समाज के व्यक्ति को।
- कोटपूतली- 2018 में वैश्य समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार गुर्जर समाज के व्यक्ति को।
-तिजारा- 2018 में गुर्जर समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार यादव समाज के व्यक्ति को ।
- बानसूर- 2018 में यादव समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार राजपूत समाज के व्यक्ति को ।
- केकड़ी- 2018 में वैश्य समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को ।
- सांचौर- 2018 में कलबी समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार पटेल समाज के व्यक्ति को ।
- सहाड़ा- 2018 में जाट समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार वैश्य समाज के व्यक्ति को ।
- नवलगढ़- 2018 में सैनी समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार राजपूत समाज के व्यक्ति को ।
Published on:
12 Oct 2023 07:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
