
Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर। केंद्रीय कोयला मंत्री और भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने भी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की अटकलों को विराम दे दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए चुने हुए विधायकों से राय ली जाएगी और उस आधार पर प्रधानमंत्री व केंद्रीय नेतृत्व इस संबंध में चेहरा तय करेगा।
डीडी न्यूज की ओर से मंगलवार को शहर के एक होटल में 'डीडी डॉयलॉग : राजस्थान का रण' का आयोजन किया गया। इस दौरान जोशी राजनीतिक सरगर्मियों, जनता के मुद्दों और चुनावी तैयारियों पर बोले। उन्होंने महिला आरक्षण बिल और ओबीसी आरक्षण पर विपक्षी दलों द्वारा राजनीति करने को आड़े हाथ लिया। कहा, विपक्षी पार्टियां वोट बैंक के लिए महिला आरक्षण बिल पर भी मजबूरन साथ आई, लेकिन अब वे ही जनता को गुमराह कर रही हैं।
मिस मैनेजमेंट ने बिगाड़ी बिजली सप्लाई की गणित
कोयला मंत्री ने राजस्थान में लगातार बिजली संकट के सवाल पर कहा कि कुछ राज्य में मिस मैनेजमेंट और राजनीतिक कारणों से ऐसा हो रहा है। राजस्थान में फ्री बिजली की घोषणा कर बिजली सप्लाई का प्रबंधन बिगाड़ दिया गया। सरकार पर भार आ गया तो बिजली सप्लाई में कटौती कर रहे हैं। फ्री बिजली का पैसा भी आखिर किसी ने किसी रूप में जनता की जेब से ही लिया जा रहा है।
जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल प्रोजेक्ट में करोड़ों का घोटाला हुआ, जबकि केंद्र सरकार ने राजस्थान को 30 हजार करोड़ रुपए दिए। प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। कोयले के कारण बिजली संकट नहीं आए, इसलिए अतिरिक्त कोयला आवंटन किया, लेकिन अब तक उत्पादन नहीं बढ़ाया।
Updated on:
26 Sept 2023 07:47 pm
Published on:
26 Sept 2023 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
