12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा : एक सांसद को फंसी सीट से, बाकी को कम मुश्किल सीट से उतारा चुनाव मैदान में

Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में सांसदों को चुनाव लड़वाकर एक नया प्रयोग किया है। मध्यप्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी सात सांसदों को टिकट दिया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Oct 10, 2023

rajasthan_assembly_election_2023_code_of_conduct_bjp_has_announced.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/ जयपुर। Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में सांसदों को चुनाव लड़वाकर एक नया प्रयोग किया है। मध्यप्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी सात सांसदों को टिकट दिया गया है। मध्यप्रदेश में जहां फंसी हुई सीटों पर सांसद उतारे गए हैं, वहीं राजस्थान में पूरी तरह से ऐसा नहीं हुआ है।


यह भी पढ़ें : Rajasthan Election 2023: 'मतदाता को जाति के बजाय योग्य व्यक्ति को वोट देना चाहिए, ताकि क्षेत्र का हो विकास'


राजसमंद सांसद दीया कुमारी को भाजपा के लिहाज से सबसे सुरक्षित सीट विद्याधर नगर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। यह सीट लगातार तीन बार से भाजपा ही जीत रही है। इसी तरह राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा को सवाईमाधोपुर से चुनाव लड़वाया जा रहा है। यह सीट भी भाजपा की डी श्रेणी में शामिल नहीं है। राज्यवर्धन सिंह को झोटवाड़ा से चुनाव लड़वाया जा रहा है। यह सीट भी एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा जीतती आ रही है। यही स्थिति तिजारा सीट को लेकर है। यहां से अलवर सांसद बाबा बालक नाथ चुनाव मैदान में है। नरेन्द्र कुमार को मंडावा से टिकट दिया गया है। यह सीट भी भाजपा के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं रही है। किशनगढ़ से अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को उतारा गया है। यह सीट भी 2013 में भाजपा जीत चुकी है। सिर्फ एक जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल को ऐसी सीट से उतारा गया है, जो तीन बार से लगातार भाजपा हारती आ रही है।

विरोध भी शुरू
कोटपूतली में हंसराज पटेल को उम्मीदवार बनाने पर भाजपा में बगावत सामने आ रहे हैं। पिछली बार प्रत्याशी रहे मुकेश गोयल टिकट कटने से नाराज दिखे। गोयल ने समर्थकों के साथ मिल फैसला लेने की बात कही है, 11 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। गोयल बोले कि वो पार्टी नहीं बल्कि पार्टी के निर्णय के खिलाफ हैं।

सियासी सर्जरी: नए चेहरों पर दांव
जयपुर @ पत्रिका. भाजपा ने 41 में से 29 विधानसभा सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे हैं। गंगानगर, श्रीडूंगरगढ़, सुजानगढ़, झुंझुनूं, नवलगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, दांतारामगढ़, कोटपूतली, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, बस्सी, तिजारा, बानसूर, नगर, वैर, हिंडौन, सपोटरा, बांदीकुई, सवाईमाधोपुर, देवली-उनियारा, किशनगढ़, केकड़ी, बायतू, सांचौर, डूंगरपुर, बागीदौरा, माण्डल, सहाड़ा सीट शामिल है। यहां वर्ष 2018 में जो प्रत्याशी उतारे थे, इस उसमें से 29 टिकट नहीं दिया गया।

संभागवार/सीट
जयपुर/17
बीकोनर/04
भरतपुर/06
अजमेर /05
जोधपुर/03
उदयपुर/06

उदयपुरवाटी : भाजपा ने नहीं छोड़ी सीट
उदयपुरवाटी से अभी राजेंद्र गुढ़ा विधायक हैं। कांग्रेस से शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा इस सीट पर गठबंधन कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यहां पार्टी ने शुभकरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

बैंसला को भी मौका: कर्नल किरोड़ी सिंह के बेटे विजय बैंसला को देवली-उनियारा से टिकट दिया है। कर्नल भी भाजपा टिकट पर सवाईमाधोपुर से सांसद का चुनाव लड़े थे।