12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election 2023: ‘जन आशीर्वाद’ लेने से पहले कांग्रेस में गुटबाज़ी, कहीं भारी न पड़ जाए दो धड़ों का टकराव!

Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के मुद्दे को लेकर पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में 25 सितंबर से प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कांग्रेस में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Sep 21, 2023

photo_6080268429832600781_y.jpg

जयपुर/ फ़िरोज़ सैफी।Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के मुद्दे को लेकर पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में 25 सितंबर से प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कांग्रेस में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। वहीं, यात्रा के बहाने गुटबाजी एक बार फिर सामने आ गई है। दरअसल इस बार पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके नेता और बसपा से चुनाव जीते विधायक आमने-सामने हैं।

जन आशीर्वाद यात्रा में बसपा से आए पांच विधायकों और कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेताओं के बीच शक्ति प्रदर्शन की होड़ नजर आ रही है। यात्रा की तैयारी को लेकर कांग्रेस ने अभी तक किसी को भी कोई निर्देश नहीं दिए हैं, लेकिन ये नेता अपने स्तर पर भी तैयारी में जुटे हुए हैं।

पूर्वी राजस्थान के तीन जिलों में बसपा से जीते थे पांच विधायक
भरतपुर जिले की नगर, नदबई, अलवर जिले में किशनगढ़बास व तिजारा और करौली में करौली विधानसभा सीट पर बसपा ने जीत दर्ज की थी। बाद में बसपा के सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

रैली को लेकर आमने-सामने
नदबई- बसपा वालों को हर काम में रही है, 5 साल से हमारी तो सुनी नहीं जा रही, अगर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा तो आपत्ति दर्ज कराएंगे।
हिमांशु कटारा, कांग्रेस प्रत्याशी


जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी करनी है है या नहीं, इसे लेकर कोई सूचना नहीं मिली है। तैयारी की जिम्मेदारी किसे मिलेगी, यह कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व तय करेगा।
जोगिन्दर सिंह अवाना, बसपा से जीते विधायक

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics: राजस्थान की इस हॉट विधानसभा सीट ने भाजपा-कांग्रेस के छुड़ा रखे हैं पसीने


करौली- हम तो कांग्रेस के सिपाही है. बसफर आए विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दे रखा है तो तवज्जो मिल रही है। यात्रा की तैयारी हम अपने स्तर पर कर लेंगे।
दर्शन सिंह गुर्जर, कांग्रेस प्रत्याशी

यात्रा को लेकर जो तैयारी ही करनी है, पिछले कई साल से सत्ता और संगठन के लिए तमाम काम हम ही कर रहे हैं।
लाखन मीणा, बसपा से जीते विधायक


नगर- यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए हैं, हालांकि पार्टी की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिला है, भरतपुर में यात्रा सफल हो इसके लिए पूरे प्रयास करेंगे।
वाजिब अली, बसपा से जीते विधायक

जिन लोगों ने कांग्रेस को हराया है उन्हें ही 5 साल से सत्ता और संगठन में महत्व मिल रहा है। हमारी कोई नहीं सुनता है, जिम्मेदारी भी बसपा से आए विधायक को ही मिलती है, हम यात्रा की तैयारी करेंगे।
मुरारी लाल, कांग्रेस प्रत्याशी

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics: 'महिला आरक्षण' से सियासी दलों पर आएगा दबाव, सामने आएगी ये सबसे बड़ी परेशानी

किशनगढ़ बास
यात्रा की तैयारी की तैयारी तो हमें ही करनी है विधानसभा चुनाव में जो कांग्रेस के प्रत्याशी थे वे तो बाद से ही क्षेत्र में नहीं आए।
दीपचंद खेरिया, बसपा से जीते विधायक

इसलिए नाराज हैं कांग्रेस प्रत्याशी
बसपा के सभी विधायकों का कांग्रेस में विलय होने के बाद से ही उन्हें सत्ता और संगठन में महत्व मिल रहा है। इसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेताओं ने कई बार नाराजगी जाहिर की है। बसपा विधायकों को कांग्रेस का टिकट नहीं देने की मांग हाल ही में दावेदारों के लिए हुई रायशुमारी बैठकों में प्रमुखता से उठाई गई।