
Congress 85th National Convention
जयपुर।
प्रदेश में सरकार रिपीट कराने का मिशन लिए कांग्रेस पार्टी का सत्ता और संगठन, दोनों अपना पूरा दमखम लगा रहा है। सरकार जहां राहतों और सौगातों के ज़रिए जीत की राह तलाश रही है, तो वहीं संगठन इसी मकसद से जिताऊ उम्मीदवार तलाशने की मुहीम में लगा हुआ है। इसी क्रम में सांसद गौरव गोगोई की अगुवाई वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की महामंथन बैठकों का सिलसिला जारी है। पिछले तीन दिन तक जयपुर स्थित पार्टी वॉर रुम में बैठकें करने के बाद अब कमिटी सदस्य उदयपुर पहुंच गए हैं।
मेवाड़-वागड़ के लिए फीडबैक
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी आज झीलों की नगरी उदयपुर से मेवाड़-वागड़ की सियासी नब्ज़ टटोल रही है। कमिटी अध्यक्ष गौरव गोगोई के साथ सदस्य गणेश गोदियाल और अभिषेक दत्त यहां उदयपुर और बांसवाड़ा संभागों के वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात करके जिताऊ दावेदारों को लेकर फीडबैक लेगी। इन दो संभागों में आने वाले प्रमुख रूप से उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ जिलों के जिताऊ दावेदारों को लेकर मंथन होगा।
कटारिया की अनुपस्थिति पर 'नज़र'
कांग्रेस पार्टी मेवाड़-वागड़ में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा की कमज़ोर जब्ज़ को पकड़ने की कोशिश में है। खासतौर से उदयपुर संभाग में बेहतरीन पकड़ रखने वाले भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया की अनुपस्थिति को पार्टी अच्छी तरह से भुनाना चाहेगी।
उदयपुर के बाद कोटा-जोधपुर की बारी
जयपुर और उदयपुर के बाद स्क्रीनिंग कमेटी का जोधपुर और कोटा जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। वहां भी कमिटी सदस्य वरिष्ठ नेताओं से मिलकर जिताऊ दावेदारों के नामों पर मंथन करेंगे।
आज ही हो जाएं चुनाव : गोगोई
उदयपुर रवाना होने से पहले स्क्रीनिंग कमिटी अध्यक्ष गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में टिकट का एकमात्र आधार है चुनाव में जिताऊ होना। चुनाव में जो जीत सके वही सिकंदर होता है और ऐसे ही प्रत्याशियों को कांग्रेस पार्टी टिकट देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोश और उमंग को देखते हुए हम चाहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव आज ही हो जाएं।
Published on:
31 Aug 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
