
जयपुर। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे व पूर्व मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ पहाड़िया के पुत्र ओमप्रकाश पहाड़िया, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के रिश्तेदार बिजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा बसपा से अशोक वर्मा और पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्रमोहन मीणा बीजेपी में शामिल हो गए। भाजपा प्रदेश कार्यालय में अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह व प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी की मौजूदगी इन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह , सीपी जोशी, वासुदेव देवनानी व श्रवण सिंह बगड़ी ने चारों को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई। ओमप्रकाश इनकम टैक्स कमिश्नर रह चुके है। बिजेन्द्र पहले कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके है और पीसीसी में महासचिव भी रह चुके है। गौरतलब है कि हाल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया सहित कई लोग कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके है।
पीएम की नीति से प्रेरित होकर कर रहे बीजेपी ज्वॉइन- अरुण सिंह
भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा, लोग कांग्रेस के कुशासन से परेशान होकर भाजपा में आ रहे है। पीएम नरेन्द्र मोदी की योजनाओं और नीति से प्रेरित होकर लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। उन्होंने कहा कि माली समाज से बीएस भाटी भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले थे, लेकिन तबीयत खराब होने से वे नहीं आ पाए, अब एक सप्ताह में वे भी बीजेपी की सदस्यता लेंगे।
Published on:
12 Jun 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
